Fri. Jul 18th, 2025

बोलेरो गाड़ी सहित दो कारोबारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद साथ ही पांच शराबी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

भगवानपुर (बेगूसराय) ::–

राजीव नयन ::–
4 मार्च 2020 बुधवार
भगवानपुर थाना क्षेत्र के कादराबाद के बदिया चौक से मंगलवार की रात्रि में बोलेरो गाड़ी सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो गाड़ी नंबर बीआर 01 पी एच -5703 की गाड़ी को जांच करने पर उसमें रखा ऑफिसर च्वाइस कंपनी का विदेशी शराब 750 एम एल का 24 बोतल, 375 एम एल का 24 बोतल एवं इम्पेरियाल ब्लू कंपनी का विदेशी शराब 180 एम एल का 48 बोतल कुल 96 बोतल गाड़ी पर लदे विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी चंदौर निवासी निवासी छोटू पासवान पिता सिंघेश्वर पासवान एवं विभूतिपुर थाना के भुसवर गांव निवासी हीरालाल पासवान पिता स्व0 विपत पासवान को थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई विनोद पाल एवं विनोद कुमार पाठक ने पुलिस बल के साथ पकड़ा।
वहीं दूसरी ओर मंगलवार को शाम में गश्ती के दौरान ही विनोद कुमार पाल ने पुलिस बल के साथ हनुमान चौक बनवारीपुर से शराब के नशे में धुत मोख्तियारपुर निवासी  संजीव कुमार सिंह पिता रामदेव सिंह, मुबारकपुर निवासी सरयुग राम  पिता आनंदी राम, मुजाहिदपुर निवासी मो0 अस्लम पिता मो0 तस्लीम एवं चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी अमित तांती पिता राजेश तांती को पकड़ा। सभी गिरफ्तार व्यक्ति को आज प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed