Thu. Dec 25th, 2025

जिलाधिकारी ने वीरपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण 

वीरपुर- बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

4 मार्च 2020 बुधवार:-

आज बुधवार को बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने वीरपुर प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा।

डीएम ने करीब 12बजे प्रखंड कार्यालय पहुँचे करीब दो घंटे से अधिक समय तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की पंजी की जाँच की। इस दौरान डीएम ने प्रखंड कार्यालय के कैश बुक पंजी अद्यतन नहीं पाया। उन्होंने बताया कि जुलाई 2019 तक ही कैश बुक पंजी अद्यतन था ।इस संबंध में उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि कैश बुक पंजी को अद्यतन रखे । वहीं आर टी पी एस काउंटर पर प्राप्त आवेदन को समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण करने के बाद अंचल कार्यालय पहुंच कर दाखिल खारिज, भूमि विवाद समेत विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने वीरपुर पूर्वी पंचायत स्थित पकड़ी गाँव के वार्ड संख्या 03 एवं 04 में सात निश्चय योजना के तहत किये गए कार्य नल जल योजना की मुआयना किया एवं आवश्यक निर्देश दिया।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, अंचल अधिकारी नवीन कुमार चौधरी, सी डी पी ओ प्रतिमा आचार्य, वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया श्रुति गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed