भोजपुर(संदेश)
बबलू कुमार-
02 मार्च 2020 सोमवार
संदेश प्रखंड के प्रखंड संसाधन केन्द्र पर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर चल रहे धरना के सोलहवें दिन हड़ताल के समर्थन में सभी शिक्षकों ने धरना में शामिल हुए।
धरना की अध्यक्षता संकुल समन्वयक कुमार राम ने किया। संकुल संसाधन केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर एवं संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय फुलाड़ी के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने धरना में भाग लिए।
धरना को संबोधित करते हुए बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, भोजपुर के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया गया कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पटना के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 02 मार्च को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने कहा हमारे साथ प्रखंड के शिक्षक प्रतिनिधि एवं शिक्षक साथियों के द्वारा विधायक के प्रतिनिधि एवं प्रमुख संघ भोजपुर के जिला अध्यक्ष श्री मुकेश यादव को ज्ञापन दी गई, ताकि उनके माध्यम से प्रतिपक्ष के नेता तक मांग-पत्र पहुंच सके।
श्री मुकेश यादव जी द्वारा सभी शिक्षकों को अपनी ओर से आश्वस्त किया गया कि आज पंचायती राज सभी प्रतिनिधि आपकी लड़ाई के साथ है आप निश्चिंत होकर अपनी इस लड़ाई को और मजबूत करें। ताकि शिक्षक एवम शिक्षा का कल्याण हो सके। यह लड़ाई वेतनमान की जगह आत्म सम्मान की है। इस लड़ाई में हम नियोजित रुपी कलंक को समाप्त कर ही पीछे लौटेंगे।
शैलेन्द्र सिंह ने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि आप सभी अपने रजिस्टर में हड़ताल लिखकर आंदोलन को और मजबूती प्रदान करें। राज्य कर्मी का दर्जा और पूर्ण वेतनमान मिलने तक यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी ।नियोजन इकाई भी इस लड़ाई में हमारे पक्ष में है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सदाकत हुसैन, बीरबहादुर चौधरी, शैलेन्द्र सिंह, अमरेश कुमार मिश्रा, रंजू देवी, नीलम कुमारी, संकुल समन्वयक सुनील कुमार सिंह, शिवमंगल सिंह, रामेश्वर चौधरी, अरविंद सिंह, सरिता कुमारी, संजू कुमारी, रेणु कुमारी, सरफराज आलम, धीरेंद्र पांडेय, संगीत देवी, प्रमेन्द्र कुमार कौतुक कुमार करमोवर, अनिल कुमार सिंह, श्रीराम प्रसाद, मृदुला कुमारी, नीलू कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।


