भोजपुर (आरा) ::–
बबलू कुमार —
24 फरवरी 2020 सोमवार
राष्ट्रीय जनता दल बिहार के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में भोजपुर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में ईसीएचएस और कैंटीन में उपस्थित पूर्व सैनिकों से संपर्क करके आगामी 1 मार्च 2020 को पटना चलने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आप पूर्व सैनिक की एक विशेष आम सभा हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में स्थित सभागार वीरचंद पटेल पथ पटना में किया गया है। जिसमें हम सभी पूर्व सैनिकों से संबंधित सभी समस्याओं से भरा एक ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ उपस्थित राजद के अन्य नेताओं के समक्ष सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में विशेषकर पूर्व सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन सुविधा के साथ शराब पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा। साथ ही पूर्व में सैनिकों को स्वास्थ्य की ध्यान को रखते हुए भारत सरकार रक्षा मंत्रालय सेना के द्वारा दिए जा रहे शराब साथ ही सेवा अवधि के दौरान दैनिक राशन में इसे शामिल किया गया था। लेकिन वर्तमान की बिहार की सरकार के द्वारा शराब बंदी कानून लागू करने के बाद हम लोग पूर्व सैनिकों को शराब नहीं मिल रहा है। इसके अभाव में कई जवान भयंकर रूप से ग्रसित हो गए हैं।
इसके चलते ईसीएचएस सहित इन अस्पतालों पर भारी दबाव पड़ने लगा है। साथ ही कहा कि आप सभी से अपील है कि उपयुक्त निर्धारित तिथि को स्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थित होकर आयोजित कार्यक्रम में आए और हमारी मांग को सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जाए जनसंपर्क के दौरान प्रमुख लोगों में सूरज नाथ सिंह जिला अध्यक्ष भोजपुर, अमीर चंद शर्मा, जयराम प्रसाद, नीरज कुमार, जाधव अत्रि, महेंद्र सिंह उपस्थित थे।