मधेपुरा ::–
रूपेश कुमार ::–
23 फरवरी 2020 रविवार
छात्र राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष सोनू यादव की अध्यक्षता में छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएन एम यू प्रति कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया। कुलपति, प्रतिकुलपति नहीं रहने के वजह से परीक्षा नियंत्रण नवीन यादव को मांग पत्र सौंपा गया।
वहीं विश्वविद्यालय प्रभारी नीतीश यदुवंशी ने कहा कि स्नातक खंड तृतीय, द्वितीय के बहुत सारे छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा छुटे है, साथ ही स्नातक प्रथम 2019 नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन में छुटे हुए छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा मौका दिया जाना चाहिए।
वहीं स्नातक तृतीय खंड सत्र(2016-19) ,स्नातक द्वितीय खंड सत्र(2018-19 )के छुटे छात्रों को विलंब शुल्क के साथ प्रयोगिक परीक्षा भी ली जाए। स्नातक प्रथम खंड(2019-20) के छात्रों को वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र पुनः भरने दिया जाए। PAT का कोर्स वर्क का सत्र नम्बंर 2019 से लिया जाए।
गर्ल्स छात्रावास अविलंब चालू कराया जाए।
इस मौके पर माधव कुमार काउंसिल मेंबर स्नाकोत्तर, किशोर कुमार, अमरेश कुमार उपाध्यक्ष छात्र राजद, विश्वविद्यालय सचिव मुकेश कुमार, सोनू निगम, राजेश कुमार, नीरज कुमार, बसंत कुमार, सीटू सेम, कृष्णा कुमार सहित दर्जनों छात्र राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।