बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
21 फरवरी 2020 शुक्रवार
जब खिड़की खोलूं तो तेरा दर्शन हो जाय, मेरे घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाय…. साईं रहम नज़र करना, बच्चों का पालन करना…. जैसे कर्णप्रिय गानों से आज शहर गुंजायमान रहा। वजह था साईं की पालकी।
हर वर्ष की भाँति इस साल भी महाशिवरात्रि के अवसर पर साईं बाबा में अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्तों के द्वारा साईं पालकी निकाली गई। फाउंडर सह मैनेजिंग ट्रस्टी साईं विजय महाराज ने बताया कि वर्ष 2014 से ही हर शिवरात्रि के अवसर पर साईं पालकी का आयोजन होता आ रहा है। श्री महाराज ने कहा हमारा लक्ष्य सभी धर्म को एक धागे में पिरोकर मोहब्बत का संदेश देना है।
वहीं साईं अमित जायसवाल ने बताया कि साईं पालकी सुबह 8 बजे से मुंगेरीगंज बेगूसराय स्थित साईं विजय महाराज के निवास स्थान से प्रस्थान कर ट्रैफिक चौक मुंगेरीगंज होते हुए कर्पूरी स्थान पहुँची। जहाँ बाबा साईं की मुलाकात महादेव से हुई। तत्पश्चात साईं पालकी नगर भ्रमण करते हुए मुख्य बाजार से गुजरती हुई काली स्थान, चाँदनी चौक, विष्णुपुर, खातोपुर चौक होते हुए साईं धाम मंदिर लाखो बेगूसराय पहुँची। बाबा साईं की दोपहर आरती के पश्चात भक्तगण के बीच महाप्रसाद का वितरण हुआ।
साईं किरण, साईं विनायक व साईं संजय कुमार ने बताया यह पालकी तकरीबन 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके जिसमें मुख्य रूप से महिलाएँ, बच्चे व बूढे भाग लेते हैं। कंधे पर पालकी को लिए हुए मंदिर तक का सफर तय करती है।
इस पूरे कार्यक्रम में साईं शंकर सिंह, साईं दिनेश टिबड़ेवाल, सुनील, विनायक, अविनाश, संजय अंकुर, पंकज पासवान, किरण, सुबोध, बबलू पासवान, श्रवण गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, साधो सहनी, नम्रता की सहभागिता रही वही इस पालकी में गौरव, निखिल, बैभव, कुन्दन झा, अनिल सिंघानिया, रौनक, संजू , नितेश रंजन, पंकज, अंकित शर्मा, चन्दन, अप्पू, किरण श्रीवास्तव समेत सैकडों साईं भक्त शरीक हुए।