संदेश-भोजपुर ::–
बबलू कुमार ::–
21 फरवरी 2020 शुक्रवार
भारतीय क्रांतिवीर पार्टी एवं बालू मजदूर संघ के द्वारा सोन नदी बालू मजदूर के हक, अधिकार को लेकर सकड़ी–नासरीगंज रोड के आँखगाव बाजार के बाईपास रोड पर 26 फ़रवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा।
भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्यराज कृष्ण पासवान ने बतलाया बालू माफिया, भोजपुर जिला खनन पदाधिकारी एवं ब्राडसन बालू कंपनी के मनमानी के चलते बालू मजदूरों को हक अधिकार नहीं मिल रहा है। सारिपुर, बचरी एवं नारायणपुर बालू घाट पर प्रतिदिन ट्रैक्टर और ट्रक पर पॉपलिंग मशीन से बालू की लोडिंग की जाती हैं। लेकिन जब मजदूर बालू लोडिंग के लिए सोन नदी बालू घाट पर जाते हैं तो मजदूर को बालू माफियाओं के द्वारा बालू लोडिंग नहीं करने दिया जाता है। जबकि वही पॉपलेन मशीन से ट्रैक्टर, ट्रक पर बालू लोडिंग की जाती है।
सोनू बालू मजदूर के परिवार भुखमरी के स्थिति में आ गए । जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला के वरीय पदाधिकारी इस संबंध में बालू मजदूरों को हक, अधिकार को लेकर कोई करवाई नहीं किया जाता है। जिसको लेकर हमारी भारतीय क्रांतिवीर पार्टी एवं सोन नदी बालू मजदूर संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि जब तक बालू मजदूरों को उनके हक अधिकार नहीं मिलता, तब तक हमारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा।