भगवानपुर -बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::–
21 फरवरी 2020 शुक्रवार
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेहदौली शिव मंदिर से महाशिवरात्रि के अवसर पर करीव 251 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में 251 कुमारी कन्याएं सर पर कलश लिए शिव मंदिर मेहदौली से भगवानपुर दुर्गा स्थान पर कलश यात्रा के साथ भोले बाबा का जयकारा लगाते चल रहे थे। इस कलशयात्रा में सैकड़ों युवाओं एवं महिलाएं साथ साथ चल रही थी।
कलश यात्रा के साथ कुमारी कन्याओं द्वारा पुनः दुर्गा मंदिर से वापस पूरे मेहदौली गांव का भ्रमण करते हुए पुनः शिवमंदिर पर आकर कलश यात्रा को समाप्त किया।
उक्त मौके पर शिवमंदिर के पुजारी इंद्रकांत झा सहित रोशन कुमार, भोला कुमार, गुंजन कुमार, अमरजीत, मोनू ,प्रदुमन, सौरव,धीरज, सुमन,मंजू देवी सहित सैकड़ों पुरुष एवं महिलाएं साथ चल रही थी।


