बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
21 फरवरी 2020 शुक्रवार
बेगूसराय में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई। वहीं ट्रांसपोर्टर की मौत के बाद परिजन इसे हत्या बता रही हैं।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज निवासी लक्ष्मण पोद्दार के पुत्र मुकेश कुमार पोद्दार के रूप में हुई है। घटना बेगूसराय टाउनशिप के पीछे रिफाइनरी पथ के मकरदही के पास की है।
मृतक के भाई विनोद कुमार पोद्दार समेत अन्य परिजनों ने बताया कि परिवार के सभी लोग अपने पड़ोस के ही एक शादी समारोह में थे। मृतक भी साथ ही था 9:00 बजे के बाद खाना खा कर निकला है । इसी दौरान रात करीब 12 बजे पुलिस से सूचना मिली कि सड़क हादसे में मुकेश की मौत हो गई है। घटनास्थल पर परिजन पहुंचे तो लाश और बाइक की स्थिति देख मामला संदिग्ध लग रहा है।
परिजनों को आशंका है कि ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय के कारण ही वारदात को अंजाम दिया गया होगा। वारदात को संदिग्ध माना जा रहा है। लेकिन सही घटना के बारे में जांच के बाद ही पता चल पाएगा।