Fri. Jul 18th, 2025

भारतीय क्रन्तिवीर पार्टी के नेतृत्व में मजदूरों ने किया बालू घाटों पर आंदोलन

भोजपुर (संदेश)  ::–

बबलू कुमार

16 फरवरी 2020 रविवार

बालू खनन माफिया, जिला प्रशासन एवं बालू कंपनी के मनमानी के विरुद्ध बालू मजदूरों ने संदेश थाना क्षेत्र के सारिपुर बचरी, नारायणपुर बालू घाटों पर मजदूरों को काम नहीं मिलने को लेकर बालू घाट पर बालू लोडिंग कर रहे मशीनों को जबरन बंद करवाया किया।

बालू मजदूरों ने कहा कि बालू खनन माफिया, जिला खनन पदाधिकारी एवं ब्रानसन बालू कंपनी के मिलीभगत से हमसभी बालू मजदूरों को बालू लोडिंग करने से रोका जा रहा है। बालू माफियाओं के द्वारा पॉपलिंग मशीन से बालू लोडिंग किया जा रहा है। हम लोग जब बालू घाट पर बालू लोडिंग के लिए जा रहे हैं तो हमें वहां से काम नहीं है कहते हुए भगा दिया जा रहा है। हम लोगों को ट्रैक्टर एवं ट्रकों पर बालू लोडिंग नहीं करने दिया जा रहा है।

लेकिन वही पॉपलिंग मशीन के द्वारा बालू की लोडिंग हो रही है। साथ ही सभी मजदूरों ने बतलाया कि मशीन से बालू लोडिंग करने से बालू मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। जिससे बालू मजदूरों का परिवार भुखमरी की स्थिति में है। बालू मजदूरों के द्वारा बालू घाट पर बालू माफियाओं एवं जिला प्रशासन ब्रानसन कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन के समर्थन में भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण पासवान अपने समर्थकों के साथ बालू घाट सारिपुर बचरी, नारायणपुर में आकर बालू घाटों पर काम नहीं मिलने को लेकर सभी मजदूरों से बात किया और बतलाया कि पहले बालू मजदूरों का काम मिलता था। लेकिन जिला खनन पदाधिकारी, बालू खनन माफिया और ब्रानसन कंपनी तीनों मिलकर मजदूरों को काम करने से रोक रहा है।

पहले मजदूरों को एक ट्रैक्टर लोडिंग करने पर ₹400 मिलता था लेकिन अब ₹200 मिलता है। जबकि एक ट्रैक्टर बालू का चालान पहले 1200 लगता था लेकिन अब एक ट्रैक्टर बालू का चालान ₹2300 बालू कंपनी के द्वारा लिया जाता है। मजदूरों को मजदूरी में कटौती किया जाता है। लेकिन बालू खनन कंपनी का रेट में बढ़ोतरी होता है। इस संबंध में बालू खनन कर रहे बालू माफियाओं से पूछने पर बताया कि कंपनी का आदेश है कि ₹200 देना है। वही जेसीबी से ट्रैक्टर के लोडिंग करने पर ₹600 मिलता है। जबकि मजदूर बालू ट्रेक्टर पर लोडिंग करते हैं तो ₹200 मिलता है। इसको लेकर आज हमारी पार्टी मजदूरों के साथ खड़ा होकर जन आंदोलन में साथ दे रही है ।

साथ ही कृष्ण पासवान ने बताया कि कल हम लोग सभी मजदूरों के साथ भोजपुर जिला अधिकारी के पास जाकर इस संबंध में बात करेंगे। वहीं मजदूरों ने बालू घाटों पर लोडिंग कर रहे पॉपलिंग मसीन को रोक लगा दिया गया ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed