बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
15 फरवरी 2020 शनिवार
पिछले साल पुलवामा में सिक्योरिटी को धत्ता बताते हुए आतंकियों ने हमला किया। जिसमें बहुत सारे जवानों को शहादत देनी पड़ी। इसकी अभी तक न्याय और निष्पक्ष जांच नहीं होना सरकार के तंत्र का पोल खोलती ही है, साथ ही सरकार की सियासी चाल और संलिप्तता को दर्शाता है। उपर्युक्त बातें एआईएसएफ नगर परिषद के द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के मौके पर जिला अध्यक्ष सजग सिंह एवं कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा।
एसबीएसएस कॉलेज के छात्र संघ कोषाध्यक्ष विपिन कुमार एवं कॉलेज प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार के द्वारा अभी तक पुलवामा में शहीदों को न्याय नहीं देना सरकारी तंत्र का पोल खोलती है। इससे पहले छात्रों का क्रांतिकारी जत्था हाथ में कैंडल और एआईएसएफ का बैनर लिये नागदह चौक से बाघा की तरफ जुलूस की शक्ल में निकले। जिसका नेतृत्व बसंत कुमार एवं मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से कर रहे थे।
विभिन्न चौक चौराहे होते हुए कैंडल मार्च बाघा पहुंचा जहां सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता मनीष कुमार कर रहे थे। मौके पर चुनचुन कुमार, नीरज कुमार, किट्टू कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता थे।