Fri. Jul 18th, 2025

छात्र जदयू का कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन

बेगूसराय ::–

अंकित झा::–

15 फरवरी 2020 शनिवार

आज छात्र जदयू नगर अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय को बंद रखा गया है। छात्र जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सूरज ने कहा कि स्नातक पार्ट वन मे रजिस्ट्रेशन से हो रही छात्रों को परेशानी को लेकर आज कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया है।

जिला उपाध्यक्ष दिव्यांशु दीवाना ने कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन के द्वारा इस मुद्दे को नहीं सुलझाया गया तो छात्र जदयू उग्र प्रदर्शन करेगी। जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आतिफ अख्तर ने कहा कि लगातार 10 दिनों से छात्र ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से लेकर कॉलेज तक छात्र को बार-बार दौड़ाया जा रहा है। जिससे छात्रों का समय के साथ-साथ पैसा भी बर्बाद होता है।

जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जितेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय इसके लिए कुछ और समय छात्रों के रजिस्ट्रेशन के अतिरिक्त दें। नगर अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के द्वारा कहा गया कि कॉलेज प्रशासन कैसे सीट से ज्यादा से ज्यादा नामांकन ले लिया।  उस समय विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले पर कोई ठोस पहल क्यों नहीं किया। कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द छात्र हित में कोई ठोस निर्णय ले। नगर अध्यक्ष ने कहा कि 962 छात्रों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द कॉलेज प्रशासन ले नहीं तो छात्र जदयू आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

इस मौके पर बरौनी प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया कुमार, जिला मीडिया प्रभारी प्रीतम कुमार, जिला महासचिव मोहन पाठक, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेम कुमार, गोलू उर्फ साकेत कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य अमरेश कुमार, छात्र जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ताओं बिट्टू राहुल संजीव आदि मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed