भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार ::–
13 फरवरी 2020 गुरुवार
भोजपुर में बिजली विभाग की समीक्षात्मक बैठक कृषि भवन सभागार में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में की गई तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा से विभागीय दायित्व का निष्पादन ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने आईपीडीएस योजना के तहत शहरी क्षेत्र में जर्जर तार को बदलने तथा नया तार लगाने की कार्रवाई 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य हेतु चयनित एवं चिन्हित स्थलों पर शुरू किए गए कार्य को एक साथ पूरा करने का निर्देश दिया। ताकि क्षेत्र में किया गया कार्य अपूर्ण एवं आधा अधूरा परिलक्षित ना हो। उन्होंने आईपीडीएस फेज दो के तहत भूमिगत केबल का कनेक्शन विभागीय मार्गदर्शन के अनुरूप ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी की घटना के प्रति एहतियात बरतते हुए मेंटेनेंस का काम गर्मी के मौसम के पूर्व ही पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने गड़हनी, पीरों, गोढ़ना रोड में स्थापित विद्युत उपकेंद्र के परिसर में बरसात के दिनों में पानी के प्रवेश को रोकने हेतु चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त गड़हनी ,पीरो विद्युत उपकेंद्र के पास विवादित भूमि के निपटारा हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
उन्होंने बिजली बिल के भुगतान हेतु सरकारी विभागों/कार्यालयों को विद्युत विपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि संबंधित विभाग द्वारा आवंटन की मांग कर निष्पादन किया जा सके। नीलामपत्र वाद के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के तहत कार्य करने वाले वैसे संवेदक को चिन्हित कर अगली बैठक में बुलाने का निर्देश दिया गया जिनका कार्य असंतोषजनक एवं शिथिल है ।
उन्होंने राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में कार्यपालक अभियंता आरा प्रसन्नजीत कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता जगदीशपुर अभय रंजन सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।