बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
13 फरवरी 2020 गुरुवार
एआईवाईएफ बेगूसराय के विभिन्न शाखाओं की गठन प्रक्रिया जिला सम्मेलन से पहले शुरू किया गया। युवाओं के रोजगार या बेरोजगारी भत्ता, पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना, रिफाइनरी फर्टिलाइजर में स्थानीय अर्हता रखने वाले बेरोजगारों को रोजगार देने, 27 फरवरी को पटना के जन गण मन यात्रा में सम्मिलित होने सहित बेगूसराय के युवाओं के सवाल पर आयोजित होने वाले ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बेगूसराय अंचल सम्मेलन को लेकर जोर शोर से तैयारी शुरू हो चुकी है।
उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के महिला शाखा एवं रचियाही कचहरी टोल के शाखा के गठन के मौके पर बेगूसराय जिला संयोजक अमीन हमजा ने जानकारी देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को कन्हैया के नेतृत्व में निकाले जाने वाले काला कानून एनआरसी, एनपीआर एवं एनआरसी के विरोध में जन गण मन यात्रा की समाप्ति पटना के गांधी मैदान में होना है। उसमें युवाओं, महिलाओं को भाग लेने की जरूरत है।
रचियाही कचहरी टोल शाखा सम्मेलन के मौके पर 21 सदस्य की कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राहुल कुमार को अध्यक्ष एवं विश्वजीत कुमार को सचिव बनाया गया। इधर हरदिया में इसी 21सदस्यीय महिला संयोजन समिति का गठन किया गया जिसकी संयोजिका रफीका खातून को बनाया गया।