Fri. Jul 18th, 2025

अवैध रूप से बालू माफिया के द्वारा बालू खनन एवं ओवरलोडडे बालू लदे ट्रक का प्रशासन के द्वारा सघन जांच

भोजपुर ::–

बबलू कुमार –

12फरवरी 2020 बुधवार

भोजपुर में अवैध रूप से बालू माफिया के द्वारा बालू खनन एवं ओवरलोड बालू लदे ट्रक का भोजपुर जिला प्रशासन के द्वारा सघन जांच अभियान चलया गया। जिसको लेकर 15 बालू ओवरलोडेड ट्रक की जब्ती कर दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी  प्रमोद कुमार ने बताया कि बालू के अवैध खनन एवं बालू माफियाओं के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत कोइलवर एवं चरपोखरी थाना अंतर्गत कुल 15 बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक जप्त की गई है। जिसमे चरपोखरी थाना में 5 ट्रक तथा कोइलवर में 10 ट्रक को जब्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

तत्पश्चात सभी ट्रक मालिक से दंडात्मक कार्रवाई के तहत जुर्माना राशि की वसूली की जा रही है। साथ में बतलाया की बालू के अवैध खनन के विरुद्ध जांच अभियान सतत एवं प्रभावी रूप से लगातार जारी रहेगा तथा कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed