बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
11 फरवरी 2020 मंगलवार
सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले, बेगूसराय डाटा इन्ट्री, कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष और सदर अस्पताल के ठीक सामने चलने वाली साईं की रसोई के टीम में से एक अमित जायसवाल को बिहार रत्न अवार्ड से सम्मानित किए गए।
पटना में आयोजित कालिदास रंगालय में संस्कृति फाउंडेशन और हेल्पिंग ह्यूमन ने बिहार रत्न से अमित जायसवाल को सम्मानित किया। सामाजिक कार्यों व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन करने के उद्देश्य से यह संस्था प्रतिवर्ष सामाजिक योद्धाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित करती है। संस्कृति फाउंडेशन की प्रेसिडेंट और सीईओ आकांक्षा चित्रांश और हेल्पिंग ह्यूमन के को फाउंडर और वाईस प्रेसिडेंट दुर्गेश सोनू ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष ऐसे लोगों को चयन कर सम्मानित करती है। जिन्होंने सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य किया है।
संस्था विभिन्न कैटेगरीज में अलग अलग क्षेत्र के लोगों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाती है। अमित का चयन वोटिंग और ज्यूरी के पैनल के द्वारा किया गया है। अमित जायसवाल की इस उल्लेखनीय सम्मान से प्रभावित होकर आरा से चलकर मन्नू सिंह व राजू खान पटना आकर इन्हें बधाई दी।
वहीं ऑपरेटर संघ के राज्यस्तरीय महासचिव विशाल कुमार, पटना के ही धर्मेंद्र कुमार और शुभम कुमार ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग वाकई प्रेरक हैं और ऐसे लोगों के सम्मान से सामाजिक सरोकार को बल मिलता है।
सम्मान पाने के बाद अमित जायसवाल ने मंच से संबोधित करते हुए सम्मान देने वाली कमिटी को धन्यवाद देते हुए कहा ये सम्मान के हकदार मैं नहीं हूं बल्कि मेरी पूरी टीम है। जो मेरे विभिन्न सामाजिक कार्यों यथा जरूरतमंदों की मदद, गरीब लड़की की शादी में मदद, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, पर्व त्योहार में जरूरतमंद, बच्चों के बीच नए कपड़े, खिलौने, मिठाइयाँ, टॉफियाँ इत्यादि बाँटने में मदद करती है। ये सम्मान बेगूसराय का सम्मान है जो की सभी लोगों के सकारात्मक साथ व सहयोग से ही सम्भव हो सका है।
कालिदास रंगालय में श्री जायसवाल जी के साथ साईं की रसोई टीम से गौरव मित्तल, बैभव, रौनक, कुन्दन गुप्ता एवं सिक्कू सिंह उपस्थित थे। भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, ज्ञान निकेतन के नवनीत जी, ईश्वर अस्पताल के डॉ. संजय कुमार, एलेक्सिया के निदेशक डॉ. धीरज शांडिल्य, प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, पूर्व मेयर संजय कुमार, राष्ट्रीय कवि संगम के जिलाध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय महाराज, रजनीकांत पाठक , पर्यावरणविद ओमप्रकाश भारद्वाज पुट्टू, अंग्रेजी के सशक्त हस्ताक्षर अनूठा जी, पत्रकार नितेश रंजन, शिक्षक जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, अर्चना राय, अभिषेक झा, सोनू झा, अजीत कुमार, संतोष सोनी, विनोद सोनी, राघव सिंह, शिवेश कुमार, रणधीर सिंह भीमा, सिक्कू सिंह, कुंदन गुप्ता, सुमित कुमार, संदीप कुमार, केशव कुमार, किशन गुप्ता, निखिल राज, पंकज कुमार,गौरव मित्तल, रौनक अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,सन्तोष सोनी , प्रवीण कुमार,चंदन कुमार,अंकित शर्मा, मनोज वत्स, राघव सिंह, आयुष ईश्वर,आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।