भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार ::-
11 फरवरी 2020 मंगलवार
संदेश थाना क्षेत्र के अखगाव बाजार के बाईपास पर अनियंत्रित मारुति कार की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल सवार की पहचान चांदी थाना के रामपुर ग्राम निवासी विनोद कुमार पिता-कृष्ण रंजन सिंह के रूप में की गई है। जो अपने प्लैटिना मोटरसाइकिल से अखगाव बाजार आ रहे थे। इसी बीच चांदी तरफ से तेज गति से मारुति कार की चपेट में आने से वह जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से उनको अखगाव बाजार स्थित डॉ निर्मल कुमार गुप्ता के यहां इलाज कराया गया।
वहाँ खड़े प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मारुति कार तेज रफ्तार में होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसके बाद तेज गति से संदेस के तरफ भाग गया। इस घटना को सुनते ही रामपुर ग्राम के सभी ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे अखगाव बाजार बाईपास पर आकर सड़क को जाम किया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी किया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां खड़े बालू लदे खड़े ट्रकों को सीसा तोड़ दिया। साथ ही बीच बालू लदे ट्रक के खलासी विकास कुमार राम, पिता-दीनानाथ राम, ग्राम-कल्याणपुर, थाना-भोरे, जिला-गोपालगंज के रहने वाला हैं। जिसको प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सिर पर लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। बालू लदे ट्रक के ड्राइवरों ने जख्मी स्थिति में खलासी विकास कुमार राम को नजदीकी के डॉक्टर के यहां जाकर इलाज कराया।
घटना के काफी देर के बाद संदेश थाना के दरोगा संजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ आकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां बार-बार हो रहे दुर्घटना को लेकर, तेज गति से आ रहे गाड़ियों को नियंत्रित करने के लिए ठोकर (स्पीड ब्रेकर ) की मांग रखा। स्थानीय प्रशासन ने वरीय पदाधिकारी से बात कर बनाने की बात कर आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी है ठोकर की व्यवस्था कर दी जाएगी। ताकि दुर्घटना ना हो सके। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।