मधेपुरा ::–
रुपेश कुमार ::–
10 फरवरी 2020 सोमवार
सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पथराहा उ० मध्य विद्यालय महेशपुर के समीप शाम तकरीबन 3 बजे के आस-पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को जान मारने की नियत से गोली मार घायल कर दिया।
घायल व्यक्ति की पहचान तमकुल्हा निवासी निलेश कुमार के रूप में की गई ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तमकुल्हा गांव निवासी निलेश कुमार को जान मारने की नियत से अज्ञात अपराधियों ने किसी बहाने गाड़ी में बैठा कर लाया। उ० मध्य विद्यालय महेशपुर के समीप गोली मारकर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तबतक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
इस खबर की सूचना जैसे ही सदर थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह को मिली। तो उन्होंने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का जायजा लेने के दौरान दो खोखा भी बरामद किया गया है। साथ ही पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर घटनास्थल के अगल-बगल के स्थानीय लोगों के द्वारा कहा गया कि घायल व्यक्ति ने पूर्व में किसी कोचिंग संस्था वाले को परेशान करने का काम कर रहा था। जिसमें जेल भी गया था।