वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
8 फरवरी 2020 शनिवार
वीरपुर प्रखंड के गाँधी स्मारक प्लस टू विद्यालय नौलागढ के मैदान मे खेले जा रहे स्व राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच मे अझौर की टीम ने रोमांचक मुकाबले मे मेजबान नौला को मात्र तीन रन से हराया।
टॉस जीतकर अझौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सोलह ओवर मे चार विकेट पर 194 रन बनाया। जबाब मे खेलने उतरी नौला की टीम ने निर्धारित सोलह ओवर मे नौ विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
अझौर की टीम की तरफ से मनीष कुमार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार 74 रन बनाए और एक विकेट हासिल किए। उन्हे मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार युवा कांग्रेस के नेता सह महासचिव नितेश कुमार झा , कमलेश ने प्रदान किया।
मैच के अंपायर राजन कुमार एवं जितेंद्र कुमार थे। मैच के उद्घोषक धर्मेंद्र कुमार एवं रमेश कुमार थे। स्कोरिंग का कार्य दौलत कुमार ने किया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस बेगूसराय विधान सभा के अध्यक्ष आलोक आनंद, मनीष कुमार, मंटून कुमार समेत सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित थे। मैच का शुभारंभ भगवानपुर के जिला पार्षद राम स्वार्थ साह ने किया। शुभारंभ के उपरांत दोनो टीम के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।