Fri. Jul 18th, 2025

आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम का आयोजन

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार ::–

7 फरवरी 2020 शुक्रवार

आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रशिक्षणार्थियों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने तथा दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया।

मौका था जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के तत्वावधान में विद्या भवन सभागार में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्र छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरित करने का।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा 150 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र एवं मेडल तथा 10 छात्र छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया। युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए जिलाधिकारी ने भोजपुर जिला में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत स्थापित 52 सेंटर पर कौशल विकास हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण से लाभ उठाने तथा सेंटर से होने वाले लाभ के संबंध में अन्य विद्यार्थियों को भी अवगत कराने तथा प्रोत्साहित करने को कहा।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान, भाषा संवाद (अंग्रेजी एवं हिंदी) तथा व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना का जन-जन में प्रचार-प्रसार करने हेतु स्कूल कॉलेजों तथा अन्य कोचिंग संस्थानों के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से समन्वय स्थापित कर जन जागरूकता का कार्य जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक किया जा रहा है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कई प्रशिक्षणार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना को जनोपयोगी तथा रोजगारोन्मुखी बताया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त राहुल कुमार नामक प्रशिक्षण प्राप्त एक युवक ने अपने ज्ञान एवं अनुभव शेयर करते हुए बताया कि मेरे पिताजी मजदूर हैं तथा अर्थ अभाव में मैं इधर उधर भटक रहा था किंतु कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही मैं मार्च 2019 में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत तीन प्रकार के कोर्स के लिए नामांकन कराया । यहां से कोर्स करने के उपरांत मैं डी आई सी में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हूं ।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर मुझे तथा मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है।

इसी प्रकार प्रशांत सोनी नामक छात्र ने समारोह में उपस्थित छात्रों को अपना अनुभव शेयर करते हुए बतलाया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद मुझे रोजगार प्राप्त नहीं हुआ। मुझे कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में पता चला तत्पश्चात मैंने कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा पढ़ाई शुरू की। जिसमें मुझे पर्सनैलिटी डेवलपमेंट संवाद कौशल और कंप्यूटर की जानकारी दी गई ।आज इस योजना के कारण मुझे प्रतिमाह ₹10000 का रोजगार प्राप्त हुआ है और मैं अपने परिवार का देखरेख भी कर रहा हूं।

इस प्रकार कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को मिल रहे प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने किया। अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने उपस्थित युवाओं के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उन्हें सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा।

इस कार्यक्रम में डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के मुख्य प्रबंधक इंदु चक्रवर्ती सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed