बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
7 फरवरी 2020 शुक्रवार
बेगूसराय में हत्याओं का दौर लगातार जारी है। एक सप्ताह से जिले में रोज हत्या हो रही है। लगता है कि अपराधियों को प्रशासन का डर बिल्कुल समाप्त हो चुका है? बीती रात शराबियों का उत्पात देखने को मिला।
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांतिनगर सूजा की है। जहां एक शराबी दोनों पैर से दिव्यांग वृद्ध को पीट-पीटकर हत्या कर दिया।
आपको बता दे कि किराना दुकानदार अपनी दुकान पर शराब पीने से मना किया तो शराबी उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुफसिल थाना क्षेत्र के शांति नगर सूजा निवासी 60 वर्षीय राम रतन सिंह के रूप में हुई है।
मृतक का पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी दुकान पर आकर जबरन शराब पीने के लिए पीड़ित से ग्लास मांगा। जिसका विरोध करने पर शराबियो ने मारपीट शुरू कर दिया। उसने बताया कि घटना की सूचना संबंधित थाने को देते हुए गुरुवार की शाम इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
पंचायत के पूर्व मुखिया त्रिभुवन राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी पूर्व से ही अपराधी प्रवृत्ति का है और बीते शाम अपराधियों ने पीट-पीटकर दिव्यांग वृद्ध की हत्या कर दी।
पुलिस जांच अधिकारी कमलेश्वर सिंह ने भी घटना के बारे में बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है कि शराब पीने के विरोध करने पर ही अपराधियों ने पीटकर जख्मी कर दिया। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया। उन्होंने बताया कि पूरे घटना की सत्यता अनुसंधान के बाद ही सामने आने की संभावना है।
मुफसिल थाने की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।