भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार ::-
06 फरवरी 2020 गुरुवार
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 7 फरवरी से 20 फरवरी तक प्रखंडों में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती रश्मि चौधरी ने बताया कि योजना के अंतर्गत लक्ष्य प्राप्त करने तथा योग्य लाभुकों को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से आच्छादित करने हेतु विशेष अभियान के रूप में कैंप का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत जीरो से 1 आयु वर्ग के कन्या संतान के लिए निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र में आवेदन करना है। वही 1 वर्ष से 2 वर्ष के आयु वर्ग के लाभ से वंचित कन्या संतान (जिनका आधार संख्या है) का योजना अंतर्गत पंजीकरण हेतु निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क करना है।
साथ ही 1 वर्ष से 2 वर्ष के आयु वर्ग के कन्या संतान (जिनका आधार नहीं है) का मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में पंजीकरण के पूर्व आधार पंजीकरण के लिए प्रखंड स्तरीय आधार पंजीकरण केंद्र से संपर्क करें।