संदेश-भोजपुर ::–
बबलू कुमार ::-
5 फरवरी 2020 बुधवार
भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के द्वारा पहले से लंबित 19 सूत्री मांगों सहित सुखार राशि एवं इनपुट योजना की राशि शीघ्र भुगतान करने को लेकर प्रखंड मुख्यालय संदेश पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
धरना का अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद राज कृष्ण पासवान एवं संचालन दशरथ प्रसाद ने किया। धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण पासवान ने कहा कि हम लोगों के द्वारा मांगी गई लंबित 19 सूत्री मांगों को अभी तक प्रखंड एवं अंचल के अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुआ है।
जनता का आपदा सुखाड़ का राशि अभी तक भुगतान नहीं हुआ। जबकि वरीय पदाधिकारी के द्वारा सूचना के अधिकार से मांगें जवाब के अनुसार बतलाया गया है कि सुखार राहत की राशि अंचलाधिकारी संदेश के अधीन आता है इसलिए सुखा राशि का पैसा का भुगतान स्वयं अंचलाधिकारी संदेश करेंगे। लेकिन अंचलाधिकारी संदेश के द्वारा अभी तक जनता के खाता में पैसा नहीं गया है।
साथ ही कहा कि अंचल में कुछ दलालों के माध्यम से पदाधिकारी मिलीभगत है। जो किसान दलालों को ₹500 देता है। उन किसानों को शीघ्र भुगतान कर दिया जाता है। साथ में कहा कि जनता जानना चाहती है कि हमारा हक का पैसा कहां गया। वही पार्टी के सभी नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि अंचलाधिकारी के दोबारा 10 दिन के अंदर सभी किसान मजदूर का पैसा का भुगतान नहीं होता है, तो पार्टी 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन रोड पर करेगी।
धरना को संबोधित करने में बालचंद चौधरी, प्रमोद कुमार, सेज बल्लभ चौधरी, टुन्ना जी, चंदन कुमार, संजीव कुमार जैन, उपाध्याय एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।