Fri. Jul 18th, 2025

खाद्यान्न वितरण के कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए जीपीएस युक्त वाहन की शुरुआत

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार ::-

5 फरवरी 2020 बुधवार

खाद्यान्न वितरण के कार्य को पारदर्शी बनाने, लाभुकों को समय पर खाद्यान्न वितरण की जानकारी उपलब्ध कराने तथा टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है। इस दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए डोर स्टेप डिलीवरी के जीपीएस युक्त वाहन पर जिंगल बेल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ताकि गोदाम से जन वितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंचने वाले खाद्यान्न लोडेड वाहन में गाना बजते चलेंगे ताकि संबंधित पंचायत के पीडीएस दुकान के आसपास के लाभुक को खाद्यान्न उपलब्ध होने की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इस क्रम में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने 25 जिंगल बेल युक्त वाहनों को सरकारी दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने हेतु कृषि भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि गोदाम एवं डीलर के बीच खाद्यान्न के आगत निर्गत के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने तथा समन्वय स्थापित कराने हेतु ऐप विकसित किया गया है। इस तकनीक के माध्यम से एप के द्वारा मैसेज के रूप में लाभुक को भी डीलर के पास खाद्यान्न पहुंचने की जानकारी मिलेगी। इस प्रकार लाभुकों को उचित मात्रा में ससमय नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाते हुए मॉनिटरिंग तंत्र को सशक्त एवं प्रभावी बनाया गया है।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जनहित में टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिसका नंबर है 18003456194 है। कोई भी लाभुक इस नंबर पर खाद्यान्न वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकता है तथा आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed