बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
4 फरवरी 2020 मंगलवार
बेगूसराय में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है। बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है। जहां डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के भरौल गांव की है, जहां अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है । बताया जाता है कि बीती रात अपराधियों ने सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
खबरों के अनुसार बताया सोना इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में दोनों कर्मचारी काम कर रहे थे। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के रजनीश कुमार और वैशाली के रहने वाले मोहम्मद केसर के रुप में की गई है।
पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि अपराधियों ने 2 कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या क्यों की? फिलहाल मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंच, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।