Fri. Jul 18th, 2025

पर्रा की टीम ने प्रखंड स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल शील्ड पर कब्जा जमाया

वीरपुर-बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

02 फरवरी 2020 रविवार

वीरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेन्हरपुर के परिसर मे प्रखंड स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मुकाबले मे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के बालक एवं बालिका टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया।

बालक वर्ग मे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा की टीम ने मखवा को 25 -21 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। वहीं बालिका वर्ग मे भी उत्क्रमित माधयमिक विद्यालय पर्रा की टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनहरपुर को 29-27 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया।

विजेता एवं उप विजेता टीम को उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार, पंसस कलावती देवी, वशिष्ठ नारायण सिंह, संत कुमार सहनी, शिक्षक संतोष कुमार समेत अन्य अतिथियो ने शील्ड प्रदान किया। प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मैच के रेफरी अजीत कुमार, अर्जुन कुमार, हरिनंदन सहनी, अनिल कुमार सिंह, बसंत कुमार थे। वही उद्घोषक का कार्य सुकुमार सहनी ने किया। मौके पर वार्ड सदस्य संतोष कुमार, मीनू कुमारी, रामेश्वर प्रसाद सिंह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के एच एम मनोज कुमार झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखवा के एच एम मनोज कुमार ठाकुर, समेत कई शिक्षक व बच्चे तथा ग्रामीण उपस्थित थे। मंच संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहदेव किशोर ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed