Fri. Jul 18th, 2025

यूनिसेफ के विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण का अवलोकन किया

भोजपुर ::–

बबलू कुमार ::–

31 जनवरी 2020 शुक्रवार

जगदीशपुर प्रखंड के दावा पंचायत का भ्रमण कर यूनिसेफ के विशेषज्ञों की टीम ने स्वास्थ्य सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के अभिनव प्रयोग तथा कचरा प्रबंधन से संबंधित कई पहलुओं का अवलोकन किया।

पंचायत सरकार भवन दावा में जीविका के स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु अनोखा एवं अभिनव प्रयास के रूप में सेनेटरी पैड का निर्माण एवं बिक्री किया जा रहा है। यूनिसेफ के सदस्यों को दावा पंचायत के मुखिया श्रीमती सुषुमलता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बतलाया कि जीविका के कर्मठ एवं संघर्षशील महिलाओं के द्वारा पंचायत सरकार भवन में विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु सेनेटरी पैड का निर्माण संगिनी नाम से किया जा रहा है कुछ ही दिनों में पैकेजिंग का कार्य शुरू हो जाएगा ।

यहां प्रतिदिन 1500 पैड के निर्माण कार्य करने की क्षमता है। उन्होंने इसे व्यापक स्वरूप प्रदान करने हेतु अपना भावी योजना एवं कार्यक्रम से लोगों कोअवगत कराया । उन्होंने बतलाया कि अभी प्रारंभिक चरण में योजना है कि इस कार्यक्रम से अधिकाधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को जोड़ा जाए तथा तथा लोगों के बीच व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम किया जाए। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत महिलाओं को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही बालिका विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को अवगत कराने की योजना है।

उन्होंने दावा में ग्रामीण मार्ट की स्थापना करने तथा व्यापक मार्केटिंग की योजना से अवगत कराया। इस क्रम में मुखिया ने दावा गांव में ग्रामीण मार्ट की स्थापना हेतु जमीन भी दिखलाया। पंचायत सरकार भवन में जीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ एक बैठक भी की गई जिसमें इस कार्य से जुड़ी हुई महिलाओं ने अपने अनुभव शेयर जी तथा अधिक से अधिक महिलाओं को जुड़ने को कहा। उनके द्वारा बतलाया गया की सेनेटरी पैड के निर्माण कार्य से जुड़कर हमें अपने पंचायत में ही स्वरोजगार मिल गया है तथा आर्थिक उपार्जन होता है तो दूसरी ओर ग्रामीण महिलाओं को अपने गांव में ही सेनेटरी पैड अपेक्षाकृत कम कीमत मात्र ₹3 में ही आसानी से मिल जाते हैं।

इस योजना से काफी संख्या में महिलाएं आकर्षित हो रही हैं तथा जुड़ रही हैं। इस क्रम में मुखिया ने पंचायत सरकार भवन मैं रैमको द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बतलाया की पंचायत के 60 से 65 छात्र-छात्रा कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस क्रम में मुखिया ने पंचायत सरकार भवन में वाटर हार्वेस्टिंग संरचना तथा गांव के विद्यालय में सोख्ता निर्माण संरचना का अवलोकन कराया।

यूनिसेफ के विशेषज्ञ राजीव कुमार ने दावा पंचायत की मुखिया की कर्मठता तथा पंचायत में संचालित विकास योजनाओं के प्रति उनकी कर्तव्य परायणता की तारीफ की। उन्होंने नैपकिन निर्माण कार्य में तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया।

आरा लौटकर टीम के सदस्यों ने उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल से भेंट की तथा जगदीशपुर के दावा पंचायत में संचालित कार्यो की प्रगति को सराहनीय बतलाया तथा हर संभव मदद की इच्छा प्रकट की। टीम के सदस्यों के साथ यूनिसेफ के विशेषज्ञ सुधाकर रेड्डी, डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार, स्वच्छ भारत प्रेरक  निखिल कुमार उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed