भगवानपुर-बेगूसराय ::–
राजीव नयन ::–
28 जनवरी 2020 मंगलवार
बाबा बनखंडी स्थान जो प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर तथा चंदौर पंचायत के सीमा पर स्थित है वहाँ आज प्रखंड जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई।
इस बैठक का उद्घाटन श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लाल बहादुर महतो तथा जिला उपाध्यक्ष सिकंदर पासवान ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में उपरोक्त नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के श्रमिकों को दी गई सुविधा तथा लाभ के बारे में उपस्थित श्रमिकों को विस्तार से जानकारी दी। सरकार द्वारा दिए गए लाभ हेतु सभी श्रमिकों को पंजीकरण कराने की सलाह दी, ताकि सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ सभी श्रमिकों को मिल सके।
इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत अध्यक्ष सहित उमेश पासवान, शंभू महतो, अरुण कुमार, राकेश कुमार, अमर पासवान, संजीव चौरसिया, आशा देवी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।