भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार ::-
28 जनवरी 2020 मंगलवार
भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर बालू घाटों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने संदेश थाना अंतर्गत सारीपुर बचरी एवं नारायणपुर बालू घाट का निरीक्षण कर ओवरलोडेड 45 ट्रकों की जब्ती की है।
साथ ही घाट पर वाहनों से पानी चूने, वाहन क्षमता से अधिक बालू का लदान करने, सूचना पट्ट नहीं रखने जिसमें घाट मालिक का नाम, पता, मोबाइल नंबर अंकित हो सहित कई अन्य प्रकार की अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सारीपुर बचरी एवं नारायणपुर घाट को बंद करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा है कि बालू का खनन एवं परिवहन सरकार द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप ही किये जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लगातार छापेमारी करने तथा इसका उल्लंघन करनेवाले बंदोबस्तधारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बतलाया कि सभी जप्त वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि बालू घाटों पर वाहन क्षमता से अधिक मात्रा में बालू लोड कराने एवं चालान में अंकित राशि से अधिक राशि की वसूली के संबंध में ब्रॉड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड कोइलवर से पूर्व में ही स्पष्टीकरण की गई है। साथ ही संचालित बालू घाटों पर सूचना पट्ट लगाकर बड़े अक्षरों में बालू घाट का नाम विक्रय दर एवं बंदोबस्त धारी का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर अंकित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अम्बरीश राहुल, जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।