बेगूसराय ::–
विजय श्री ::-
25 जनवरी 2020
शनिवार
बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों एवं वित्तरहित कर्मियों को समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए। ये उनका संवैधानिक हक़ है। उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विधानपार्षद सह दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ मदन मोहन झा ने आज बेगूसराय नगर में स्थित केंद्रीय विद्यालय आई ओ सी बरौनी, अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती), बी एस एस कॉलेजिएट, बी पी स्कूल, ओमर बालिका उच्च विद्यालय और जे के उच्च विद्यालय में शिक्षक मतदाताओं से संपर्क के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मैं और मेरा संगठन सदैव बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक एवं वित्तरहित कार्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहा हूं। इस संदर्भ में सदन के अंदर और सदन के बाहर लगातार आवाज उठाते रहे हैं। नियोजितों और वित्तरहित कर्मियों को उनका हक दिलाना ही मेरा अंतिम लक्ष्य है। इसके लिए अंतिम दम तक आपलोगों के बल पर मैं संघर्ष करूँगा बस आपका आशीर्वाद और प्यार की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सम्पर्क अभियान में साथ चल रहे बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष सह शिक्षक नेता दिवाकर सिंह ने कहा कि डॉ मदन मोहन झा जी शिक्षकों के लोकप्रिय प्रतिनिधि हैं। जिनके जितने के बाद मंत्री बनने एवं प्रदेश अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है। इससे शिक्षकों तथा जिले का सम्मान बढ़ा है, दरभंगा क्षेत्र के शिक्षक मतदाता शिक्षकों का अपार समर्थन डॉ मदन मोहन झा जी को मिल रहा है। जो आगामी चुनाव में इनकी जीत को सुनिश्चित करेगा।
इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल अध्यक्ष सह शिक्षक नेता मिथिलेश झा, नगर सचिव रणधीर कुमार, शिक्षक नेत्री बेनुजा कुमारी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंह, शशिशेखर राय, युवा शिक्षक नेता राघवेंद्र कुमार, विजय कुमार, उज्ज्वल कुमार, कन्हैया कुमार, रत्नेश ललन, अजय कुमार, रॉबिन कुमार, रंजीत कुमार, डी बी पंकज, अमित कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार, ब्रजेश कुमार, मौजूद थे।
इस अवसर पर बी एस एस उच्च विद्यालय कॉलेजिएट, बी पी उच्च विद्यालय और ओमर बालिका उच्च विद्यालय में विधानपार्षद निधि से बन रहे योजनाओं को भी देखा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुबोध कुमार, डॉ प्रवीनचंद्र सिंह, डॉ स्वर्णिमा कुमारी, शिला कुमारी, पुष्पा कुमारी मौजूद थे।
दौरे में प्रदेश कांग्रेस के सचिव अनुपम कुमार अन्नू, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन सिंह, पूर्व अध्यक्ष शांति स्वामी, इंटक के जिलाध्यक्ष चुनचुन राय, बेगूसराय विधायक प्रतिनिधि सचिदानंद सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह, जिला युवा अध्यक्ष अविनाश कुमार, NSUI के जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार, जी डी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।