भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार-
24 जनवरी 2020
शुक्रवार
स्टेशन के समाने श्री कृष्ण चेतना समिति हॉल में जन अधिकार पार्टी (लो.) भोजपुर आरा के बैनर तले जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया।
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कु सिंह ने लोकनायक कर्पूरी ठाकुर के योगदान पर चर्चा करते हुए कहा कि लोग मैं, मेरा और मुझे से आगे सोच ही नहीं पाते। आज कर्पूरी ठाकुर इसलिए याद किये जाते हैं क्योंकि वो व्यक्तिगत नहीं सम्पूर्ण मानवता के विषय में सोचते थे। एक अच्छे नेता का यही गुण उन्हें आज पार्टी या विचारधारा से कहीं आगे सबके लिए सम्माननीय बना देता है। कोई एक दल या कोई एक समुदाय ही उनकी जयंती नहीं मनाता, सरकारी से लेकर गैर सरकारी संगठन और उनके राजनैतिक विरोधी रहे नेताओं से लेकर उनकी विचारधारा से जुड़े रहे सभी लोग, उनका सम्मान करते हैं।
जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबन यादव ने कहा कि जिसने जननायक कर्पूरी ठाकुर का सिर्फ मुखौटा पहना और बिहार को लूटने का काम किया, सुभाष का नाम लेकर जो देश को बाटने की बात कर रहे हैं, राज धर्म नहीं निभा रहे हैं उनके खिलाफ हम संकल्प के साथ एक नई लड़ाई शुरू करेंगे। एक नए बिहार की परिकल्पना और नए भारत के निर्माण की शुरुआत इसी राज्य से होगी।
पार्टी के युवा अध्यक्ष रघुपति यादव ने कहा कि आज जहाँ दुनिया एक देश से दो-चार छोटे छोटे देशों में पड़ोसी देशों से शत्रु देशों में, समुदायों के बीच आपसी और एक दुसरे से झगड़ों में बंटती जा रही है, वही ये नेतागण ऐसे थे जो साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे। इसमें विशेषता ये भी था कि उनका सबको साथ लेकर चलना कोई जुमला या झूठ भर नहीं था, बल्कि नीति की बात थी। आज जरुरत हैं ऐसे नेताओं को सबक सिखाने की।
सभा में जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबन यादव, युवा अध्यक्ष रघुपति यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, पप्पू गोप, सोनू कुमार, पप्पू शर्मा, अशोक कुमार सिंह, ओम प्रकाश रजक, दिनेश कुमार पंडित, अरविंद पांडे, सुनोज चौधरी, मनीष सिंह, छोटू सिंह, मनु पासवान, पप्पू सिंह, रोहित सिंह, मो० फ़ैज़, मो० सनी राईन सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे।