बेगूसराय
24 जनवरी 2020
शुक्रवार
वर्तमान समय में छात्राऐं एवं महिलाएं बिल्कुल असुरक्षित है, उनके शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई को तेज करने के लिए छात्राओं को आगे आने की जरूरत है।
उपर्युक्त बातें श्री कृष्ण महिला कॉलेज में प्रेस वार्ता के दौरान एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ गृह मंत्री कहते हैं कि देश में एनआररसी लागू होकर रहेगा, दूसरी तरफ श्री कृष्ण महिला कॉलेज में प्रेस को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा का वक्तव्य मोदी जी के हवाले से आता है कि देश में एनआरसी लागू नहीं होगा। इससे पता चलता है किस तरह सत्ता के नशे में चूर वर्तमान सरकार पूरी तरह से कंफ्यूज है कि देश में क्या करना है क्या नहीं करना है।
श्री कृष्ण महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी एवं इकाई अध्यक्ष साफिया प्रवीण ने कहा कि वर्तमान सरकार में देश की हालत बिल्कुल नाजुक है। एनआरसी एवं सीएए के विरोध में देश के अंदर महिलाएं भी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, एक तरफ उन महिलाओं का सम्मान सरकार को नहीं है। दूसरी तरफ महिलाओं के साथ उपेक्षा करने वाले लोग, रेप करने वाले लोग, दुर्व्यवहार करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे है।
इसी सवाल को लेकर 27 जनवरी को श्री कृष्ण महिला कॉलेज में एआईएसएफ द्वारा छात्राओं का जिला स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया है। पूर्व महासचिव सह वर्तमान छात्र संघ प्रतिनिधि सोनी कुमारी ने कहा कि 27 जनवरी को छात्राओं के शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कन्वेंशन में जिले की तमाम छात्राओं को सम्मिलित होने की अपील करते हैं। वो लोग आएं और अपनी आवाज को बुलंद करें।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री कृष्ण महिला कॉलेज छात्रसंघ महासचिव रूपम कुमारी, सह सचिव आशिया प्रवीण, कोषाध्यक्ष लवली कुमारी, महाविद्यालय प्रतिनिधि काजल कुमारी, कोमल कुमारी, जीनत परवीन, जीनत अमान, कहकशां नाज, एआईएसएफ के जिला मंत्री किशोर कुमार, जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, एसबीएसएस कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, धीरज कुमार, ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, नितेश कुमार मोनू सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे।