मंसूरचक (बेगूसराय) ::–
मिंटू झा ::–
22 जनवरी 2020
बुधवार
मंसूरचक के लिए अत्यंत दुखदायी मंगलवार का दिन रहा। प्रखंड क्षेत्र के दो दिग्गज व्यक्तित्वों के एक दिन ही निधन की खबर से प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
स्वास्थ्य क्षेत्र में पिछले तीन दशकों से प्रखंड क्षेत्र के लोगों की सेवा करने वाले 60 वर्षीय चर्चित चिकित्सक डॉ. जय प्रकाश साहू का आकस्मिक निधन की ख़बर से पूरे प्रखंड में शोक की लहर व्याप्त है।
डॉ. साहू चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक विकास में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाया करते थे। डॉ साहू के अंतिम दर्शन के लिए उनके बहरामपुर स्थित आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
परिजनों ने आज बुधवार के दिन पूरे मंसूरचक बाजार क्षेत्र में उनके पार्थिव शरीर के साथ अंतिम यात्रा की।
वहीं दूसरी ओर प्रखंड के आगापुर गाँव निवासी 95 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक राम बदन पासवान का भी निधन मंगलवार की संध्या में ही हो गया।
मध्य विद्यालय मंसूरचक, गोविंदपुर मुसहरी आदि विद्यालयों में चार दशक तक उन्होंने सेवा दी। मंसूरचक प्रखंड की उप प्रमुख डॉ. अंजना कश्यप ने बहरामपुर और आगापुर दोनों गाँवों में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और मंसूरचक क्षेत्र में एक युग का अंत होना कहा।
उप प्रमुख ने कहा कि हमने शिक्षा एवम स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनमोल धरोहर को खो दिया। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। इस क्षेत्र में उनके योगदानों को याद करता रहेगा। समसा-2 के मुखिया इज़हार अंसारी, राजदेव पासवान, जदयू नेता गंगा चौधरी, पूर्व शिक्षक बासुकी नाथ सिंह, बालेश्वर महतों, जीशान हैदर आदि ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।