वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेन्द्र कुमार ::–
22 जनवरी 2020
बुधवार
नौला मे 150 किसानों के बीच बोनस वितरण
आज बुधवार को नौला डीह दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा समारोह पूर्वक बोनस वितरण आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि बरौनी डेयरी के पथ पर्यवेक्षक अभय कुमार के द्वारा 150 किसानों के बीच चार लाख बीस हजार चार सौ रुपए समेत बाल्टी वितरण किया गया।
इस अवसर पर पथ पर्यवेक्षक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बरौनी डेयरी पशुपालकों के सहयोग से आगे बढा है। उन्होंने उपस्थित किसानो से गाय के साथ साथ भैंस पालन करने की भी सलाह दी। आगे उन्होंने कहा कि पशुपालन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
दुग्ध समिति मे प्रथम स्थान पर राज बाबू सिंह एवं दूसरे स्थान पर राजीव कुमार को चादर, बाल्टी समेत बोनस की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर नौला डीह दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव संजीव कुमार, अजीत कुमार, मुन्ना कुमार सिंह समेत सैकड़ो किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।
ड्राइवर की लापरवाही से युवक बस से गिर कर घायल
वीरपुर ::–
आज बुधवार को खईपुल के पास बस से गिर कर एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी पहचान वीरपुर पूर्वी वार्ड नम्बर 07 निवासी अमरनाथ हजारी के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई। एएसआई सुजीत कुमार ने मौके पर पहुंच कर घायल को वीरपुर पीएचसी लाया।
जहां उसकी स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया। बेगूसराय की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस से अचानक खईपुल के पास उक्त युवक गिरते हुए बस में फंस कर घिसटते हुए बस के अगले चक्के में फंस गया। लोगों द्वारा हल्ला करने पर ड्राइवर बस छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
आग लगने से डेरा, भुस्कार समेत कई समान जलकर राख
वीरपुर
वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत के लक्ष्मीपुर निवासी रंजीत महतों के फुस निर्मित डेरा में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई।
इस आगजनी की घटना में फुस निर्मित डेरा, भुस्कार, 20 मन भूसा, कपड़ा समेत कई अन्य सामान जलकर राख हो गया।आग लगने की सूचना मिलते ही वीरपुर थाने की अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
तबतक उक्त सभी सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित रंजीत महतों ने बुधवार को वीरपुर सीओ को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया। सीओ नवीन कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा अंचल कार्यलय को आवेदन दिया गया है।
दवा दुकानदार हड़ताल पर, लोगों की बढी परेशानी
वीरपुर
वीरपुर प्रखंड के वीरपुर, मुजफ्फरा, नौला समेत विभिन्न दवा दुकानदारो के हड़ताल पर चले जाने से लोगो की परेशानी बढ गयी है।
कई दवा दुकानदारो ने बताया कि यह हड़ताल 24 जनवरी तक तीन दिनों का है। दवा दुकानदार अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल पर है।
चिकित्सक मोहम्मद हसमत ने बताया कि दवा दुकान बंद रहने से मरीजों के ईलाज मे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि सरकारी आदेश के खिलाफ दवा दुकानदार हड़ताल पर चले गये है।