Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक सांगठनिक चुनाव सम्पन्न

Begusarai ::–

@ विश्वजीत कुमार अध्यक्ष, हरिशंकर राय सचिव एवं मो.आजाद चुने गए कोषाध्यक्ष

@ मार्च में आयोजित होगा पिंक बॉल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट

विजय श्री ::–

22 जनवरी 2020

बुधवार

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक पूर्व खिलाड़ी रंजीत कुमार की अध्यक्षता में सांगठनिक चुनाव सत्र 2019-2022 के लिए ज्योति स्पोर्टिंग क्लब, पपरौर के सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता ऋषिकेश पाठक के द्वारा संपन्न करवाया गया। चुनाव लोढ़ा कमिटी के अनुशंसा के आलोक में पाँच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पद हेतु किया गया।

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के आज हुए निर्वाचन में सर्वसम्मति से पूर्व खिलाड़ी विश्वजीत कुमार को संघ का अध्यक्ष, कल्याण केंद्र एकेडमी के विनोद कुमार चौधरी को उपाध्यक्ष, ज्योति सपोर्टिंग क्लब पपरौर के हरिशंकर राय को सचिव, रसलपुर क्लब के बंटी कुमार को संयुक्त सचिव एवं महना नूरपुर क्रिकेट क्लब के मो.आजाद को कोषाध्यक्ष चुना गया।

वहीं तीन पदों पर सदस्यों का मनोनयन किया गया। जिसमें वीरपुर क्लब के चंदन कुमार “चुन्नू” को क्लब प्रतिनिधि, YSCC क्लब बी पी स्कूल के नीरज कुमार को खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) एवं UCC के उलाव के मयूरिता झा को खिलाड़ी प्रतिनिधि (महिला) के रूप में मनोनीत किया गया।

नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन का प्रमाणपत्र देते हुए निर्वाचन पदाधिकारी ऋषिकेश पाठक ने कहा कि आज बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का चुनाव शांतिपूर्ण रूपेण संपन्न कराया गया। जिसमें पाँच पदों हेतु मात्र एक-एक व्यक्ति का ही नामांकन प्राप्त हुआ। जिसे जांचोपरांत सही पाया गया। चूंकि एक पद के लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था, इसलिए उपरोक्त पांचों पदों के लिए चुनाव की बाध्यता नही रही। संघ के नियमानुसार उपरोक्त पांचो पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। निर्वाचन के पश्चात सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इससे पूर्व हरिशंकर राय ने संघ द्वारा किया गए वित्तीय वर्ष 2018-19 के लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसे बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपनी सर्वसम्मति से पास कर दिया। वही दूसरी और लोढ़ा कमिटी की अनुशंसा के आलोक में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संविधान में किये गए संशोधन को बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया और लोढ़ा समिति की अनुशंसा के अनुरूप ही आज संगठन का चुनाव किया गया।

इस अवसर पर संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बेगूसराय जिला क्रिकेर संघ को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। नव निर्वाचित अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ वर्तमान में संक्रमण काल से गुजर रहा है। बाहरी की जगह जिले के स्थानीय खिलाड़ियों को मौका देना, स्कूली और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना ही हमलोगों की प्राथमिकता होगी। आगामी मार्च माह में T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

नव निर्वाचित सचिव हरिशंकर राय ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों ने जो जिमेदारी मुझे दी है उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करूँगा।
नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष मो आज़ाद ने कहा कि संघ में कोष की कभी कमी होने नही दिया जाएगा।सिर्फ सबके सहयोग की अपेक्षा है।

इस अवसर पर BSCC क्लब रतनपुर के रणधीर कुमार, ऐघु क्लब कब अभय मिश्रा, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, मंझौल, मनीष कुमार गरहरा, उलाव क्लब के रमण कुमार, साहेबपुरकमाल क्लब के मो. अबुबकर, तेघड़ा क्लब के रत्नेश कुमार, जगदर क्लब के सुनील कुमार, खम्हार क्लब के विकाश कुमार, SYCC क्लब रतनपुर के शैलेश कुमार, सहित दर्जनों क्लब के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजीत कुमार जबकि संचालन रंधीर कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अभय मिश्रा ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed