भोजपुर (संदेश) ::–
बबलू कुमार –
20 जनवरी 2020
सोमवार
अखिल भारतीय किसान महा सभा के नेताओं ने सकडडी नासरीगांज स्टेट हाइवे पर संदेश नहर पुल के समीप (कदवन डैम) इंद्रपुरी जलाशय का शीघ्र निर्माण करने, सोन नहर का आधुनिकीकरण कर नहर के निचले किसानों के खेत तक पानी की व्यवस्था कराने के अलावे कई मांग को लेकर संघर्ष यात्रा निकाली।
संघर्ष यात्रा सहार में पूर्व विधायक स्व राम नरेश राम के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संदेश चौक पहुंची। जहाँ कि अध्यक्षता जीतन चौधरी संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान महा सभा के महा सचिव राजा राम सिंह, तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद, पिरो के पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह व राज्य सचिव रामाधार सिंह थे।
सभा को संबोधित करते हुए तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कदवन जलाशय निर्माण का शिलान्यास वर्ष 1989-90 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व तत्कालीन मुख्यमंत्री जगरनाथ मिश्रा ने किया था। जिसका लागत साढ़े चार करोड़ आएगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने में उन्नीस सौ करोड़ रुपया जल जीवन हरियाली, आहार, पोखर, पईन उड़ाही पर खर्च करती है। अगर इस पैसा को सरकार कदवन डैम, नहर उड़ाही, पक्कीकरण पर खर्च करती, तो किसान मजदूरों का जीवन खुशहाल हो जाता। लेकिन सरकार एक साजिश के तहत नहर में पानी नहीं देकर खेत को बंजर भूमि बनाकर जमीन हड़पना चाहती है। मौके पर अक्षय चौधरी, भगवती चौधरी, राजेन्द्र साव, मेघनाथ पासवान के अलावे कई लोग शामिल थे ।