Fri. Jul 18th, 2025

मतदाताओं के अधिकार एवं कर्तव्य के संबंध में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार-

20 जनवरी 2020

सोमवार

स्कूली बच्चों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु निर्वाचक साक्षरता क्लब की गतिविधियों पर आधारित लोकतंत्र में चुनाव का महत्व एवं प्रक्रिया तथा मतदाताओं के अधिकार एवं कर्तव्य के संबंध में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कृषि भवन सभागार में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अधिकाधिक व्यक्तियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना आवश्यक है। आज के बच्चे कल के मतदाता होंगे।

फलत: भविष्य मतदाता के रूप में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्रा को चुनावी प्रक्रिया के संबंध में स्वयं भी जानकारी होनी चाहिए तथा उनके माध्यम से अन्य लोगों को भी जागरूक एवं प्रेरित किया जाना आवश्यक है। इसी दिशा में निर्वाचक साक्षरता क्लब की गतिविधियों पर आधारित स्कूली बच्चों का यह कार्यक्रम आयोजित है।

क्विज प्रतियोगिता में आरा शहर के 17 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी निवेदिता सिन्हा ने बतलाया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय, द्वितीय स्थान पर एसटीएसभी इंटरनेशनल स्कूल तथा तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय रहा। उक्त विद्यालयों के छात्र-छात्रा की हौसला अफजाई करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed