Fri. Apr 25th, 2025

भोजपुर जिला में मानव श्रृंखला का भव्य, आकर्षक एवं सफल आयोजन सम्पन्न

भोजपुर (आरा) ::–

बबलू कुमार ::-

19 जनवरी 2020

रविवार

भोजपुर जिला में मानव श्रृंखला का भव्य, आकर्षक एवं सफल आयोजन पूरे उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ। जिले के 430 किलोमीटर के रूट लाइन पर करीब 11 लाख लोगों ने आपस में हाथ से हाथ जोड़कर इस आयोजन को सफल बनाया।

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मानव श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु जिलावासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों ने अत्यंत उत्साह से इस अभियान में शिरकत की एवं सफल बनाया। विशेषकर युवा वर्ग का उत्साह, उमंग, जोश, जुनून एवं जज्बा काबिले तारीफ था।

430 किलोमीटर में 160 किलोमीटर मुख्य मार्ग पर एवं 270 किलोमीटर उपमार्ग पर लोगों ने श्रृंखला का निर्माण कर सरकार के सामाजिक परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण के मुहिम में सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित की। जो अत्यंत सराहनीय है।

आरा शहर में मुख्य कार्यक्रम स्थानीय ऐतिहासिक रमना मैदान में हुआ। जहां माननीय राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा, जिला प्रभारी सचिव सह कृषि विभाग के सचिव एन सरवन, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि समाजसेवी पदाधिकारी कर्मी एवं स्कूली बच्चे भाग लिए।

रमना मैदान वास्तव में आकर्षण का केंद्र बना रहा तथा इसे मानव श्रृंखला के रंगीन पोस्टर एवं बैनर से सुसज्जित किया गया था। जैसे ही 11:30 बजा प्रभारी सचिव, जिलाधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गुब्बारा उड़ाकर इस पुनीत आयोजन का आगाज किया गया। उन्मुक्त गगन में गुब्बारा छुटते ही आकाश में अदभूत, मनमोहक एवं विहंगम दृश्य उपस्थित हुआ। मैदान में पीरौटा के शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के स्कूली बच्चों के द्वारा जल जीवन हरियाली पर आधारित गीत संगीत प्रस्तुत किए गए तथा कला जत्था की टीम के द्वारा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति की समाप्ति हेतु कई गीत संगीत प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का आगाज — कईसन सुंदर भईल बिहनवां ए भइया, हुलसे अंगनवां ना ।। साथ ही कावेरी मोहन की टीम द्वारा भी मानव श्रृंखला पर आधारित गीत संगीत पेश किए गए। मैदान में बिहार के मानचित्र पर श्रृंखला का निर्माण किया गया था और उसके भीतर रंगोली बनाई गई थी एवं वृक्ष बनाकर श्रृंखला बनाई। दो ड्रोन कैमरा एवं प्रखंडवार वीडियोग्राफर की टीम रूट लाइन पर सक्रिय एवं तत्पर पाया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed