Wed. Feb 12th, 2025

युवा सप्ताह के दौरान पौधारोपण एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

17 जनवरी 2020
शुक्रवार

स्वामी विवेकानंद के 157वीं जयंती के उपलक्ष में युवा सप्ताह के दौरान भारती ज्ञान निकेतन, चाणक्य नगर, महमदपुर, बेगूसराय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में 100 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में दर्जनों छात्र-छात्राएं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार सन्नी कुमार, द्वितीय पुरस्कार विपिन कुमार तथा तृतीय पुरस्कार प्रिंस कुमार को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया। जिसमें दर्जनों पौधे लगाए गए।

इस कार्यक्रम में बासुकी नाथ सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, बलदेव सहाय, प्रियांशु, दिव्यांशु के द्वारा एबीवीपी के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दूसरी ओर युवा सप्ताह के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय महमदपुर बेगूसराय में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।


जिसमें प्रवीण कुमार, लक्ष्मी कुमार, सोनू सरकार, राहुल, प्रियांशु, दिव्यांशु, आरोही झा के द्वारा एबीवीपी के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार संजना कुमारी, द्वितीय पुरस्कार आरती कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार आरोही झा को मिला।

वही बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार मनीष कुमार, द्वितीय पुरस्कार साहिल कुमार एवं तृतीय पुरस्कार बिट्टू कुमार को मिला।
कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में एबीवीपी के सोनू सरकार, मीडिया प्रभारी प्रियांशु कुमार एवं शिक्षक प्रवीण कुमार सहित छात्रों के द्वारा पौधारोपण किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed