Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय जिले में पहली बार बालिका क्रिकेट मैच में बेगूसराय ब्लू की टीम 5 विकेट से विजयी

बेगूसराय ::–

@ मानव श्रृंखला के प्रचार-प्रसार हेतु जिले में पहली बार आयोजित किया गया बालिका फ्रेंडली क्रिकेट मैच

विजय श्री ::–

15 जनवरी 2020

बुधवार

जल-जीवन-हरियाली, तभी होगी खुशहाली। के नारे के साथ जिला प्रशासन, बेगूसराय के द्वारा गाँधी स्टेडियम में मानव श्रृंखला के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित फ्रेंडली बालिका क्रिकेट मैच में बेगूसराय ब्लू की टीम ने बेगूसराय ग्रीन की टीम को 5 विकेट से हराया।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगूसराय ग्रीन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 72 रन बनाए। टीम की और से ऋतिका कुमारी ने 20 रन जबकि सोनाली कुमारी ने 10 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए बेगूसराय ब्लू के गेंदबाज समृद्धि कुमारी ने 4 विकेट जबकि सोनाली प्रिया ने 2 विकेट प्राप्त किये।

जबाव में खेलते हुए बेगूसराय ब्लू की टीम ने 15 वें ओवर में 5 वीकेर खो कर निर्धारित 73 रन बना कर मैच 5 विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से गार्गी सिंह ने 24 रन जबकि कप्तान सोनाली प्रिया ने 14 रन बनाए।
गेंदबाजी करते हुए बेगूसराय ग्रीन के गेंदबाज आइना श्रीवास्तव ने 2 जबकि कप्तान सुप्रिया भारती ने 2 विकेट चटकाए।

मैच में शानदार गेंदबाजी करने के लिए समृद्धि कुमारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के एम्पायर मो अबूबकर तथा कन्हैया कुमार थे। जबकि स्कोरर मो इमरान, कमेंट्री मो जावेद ने किया।

इससे पूर्व मैच का उद्घाटन बेगूसराय के आरक्षी अधीक्षक  अवकाश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेन्द कुमार झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता, प्रोग्राम पदाधिकारी तनवीर आलम, रविभूषण सहनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मैच के पश्चात खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक का वितरण बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री  विजय कुमार सिन्हा, आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार, भाजपा प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, जिला क्रिकेट संघ के संयुक सचिव मृत्युंजय वीरेश, क्रिकेट खिलाड़ी प्रेम कुमार, मटिहानी विधायक प्रतिनिधि मो आजाद, भाजपा नेता नवीन सिंह ने किया।

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल और हरियाली जीवन के लिए महत्वपूर्ण तत्व है। जिसकी सुरक्षा जरूरी है, साथ ही समाज से बाल विवाह, दहेज प्रथा तथा नशा मुक्ति जैसी सामाजिक कुरूतियों का अंत होना भी जरूरी है। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री ने इन कुरीतियों के अंत और जल जीवन हरियाली के समर्थन में जो 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया है। उसमें समाज के हर तबके का साथ जरूरी है अतः आप तमाम लोग के सहयोग से यह कार्यक्रम भी सफल होगा और एक बार फिर बिहार इतिहास रचेगा।

आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि बेटियों को इस तरह से क्रिकेट मैच खेलते देखना सुखद अनुभूति है, बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है सिर्फ़ जरूरत है कि उस पर बिश्वास जताया जाए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र कुमार झा ने कहा कि जिला प्रशासन ने मानव श्रृंखला के प्रचार प्रसार हेतु शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके लिए पूरा महकमा प्रयासरत है। उसी की कड़ी में पहली बार बेगूसराय की धरती पर बालिका क्रिकेट मैच का आयोजन कर मानव श्रृंखला में समाज के अधिक से अधिक महिलाऒ को जोड़ने का संदेश दिया गया।

बेगूसराय ग्रीन
सुप्रिया भारती (कप्तान), सोनाली कुमारी (उप कप्तान) सीनू कुमारी (विकेट कीपर),आस्था पांडेय, नंदिनी सिंह, नेहा झा, ऋतिका राज, आइना श्रीवास्तव, आरुषि कुमारी, करिश्मा कुमारी, शिवानी कुमारी तथा अनमोल बिश्वास
बेगूसराय ब्लू
सोनाली प्रिया(कप्तान), रिया कुमारी (उप कप्तान), गार्गी सिंह (विकेट कीपर) समृद्धि कात्यायन, बिद्या झा, कोमल कुमारी, निकिता कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, अपराजिता डे विश्वास, रिया कुमारी-2, चाहत कुमारी।

इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार,  जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, मणिकांत, संदीप कुमार, रामबाबू सिंह, अशोक सिंह, कन्हैया भारद्वाज, गौरव भारद्वाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।
टीम के खिलाड़ी इस प्रकार थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed