जगदीशपुर-भोजपुर ::–
बबलू कुमार ::–
15 जनवरी 2020
बुधवार
जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम दिलीपपुर नाहर ब्रह्म बाबा के स्थान पर मकर संक्रांति मेला के शुभ अवसर पर ग्राम रक्षा दल के जवानों ने मुस्तैदी के साथ पूरी इमानदारी से ड्यूटी निभाई।
इस अवसर पर ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन हुआ। समारोह संचालन शाहाबाद प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुशवाहा ने की।वक्ताओं में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, मुख्य सलाहकार रहीमुद्दीन वारसी, मुख्य सलाहकार राजेश कुशवाहा, मुख्य सलाहकार मुकेश सिंह, राधेश्याम सिंह भोजपुर जिला अध्यक्ष अभय सिंह सहित भोजपुर जिला के करीब सैकड़ों ग्राम रक्षा दल के जवान उपस्थित हुए।

अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष इमानदारी पूर्वक कार्य करने की बात कही। उन्होंने यह भी बताएं कि आपको सफलता अवश्य मिलेगी। मुख्य सलाहकार रहीमुद्दीन वारसी ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया माननीय नीतीश कुमार जी के आह्वान पर 19 जनवरी 2020 जल- जीवन- हरियाली, शराबबंदी, बाल विवाह, नशा मुक्ति, अभियान को सफल बनाने के लिए मानव श्रृंखला में भाग लेना है।
साथ-साथ उन्होंने कहा कि सभी साथी अपने जिला, अपने प्रखंड में ही कतार वद्ध खड़े होकर मानव श्रृंखला को सफल बनावें, ताकि सरकार की नजर में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो।