Fri. Jul 18th, 2025

हसनपुर शुगर मिल्स की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

 हसनपुर-समस्तीपुर ::–

विजय चौधरी ::–

15 जनवरी 2020

बुधवार

मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की यूनिट हसनपुर शुगर मिल्स की ओर से जिला बेगूसराय मालीपुर पंचायत के मोरतर ग्रामवासी  युगल किशोर राय के आवास पर मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गाया।

जिसमे हसनपुर सुगर मिल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम के अमन के द्वारा ग्रमीणों की स्वाथ्य की जाँच की गई और जरूरी सलाह के साथ-साथ हसनपुर सुगर मिल्स की ओर से मुफ्त में दवाईओं का भी बितरण किया गया।

मुफ्त चिकित्सा कैंप में मरीजों का भीड़

इसमे चिकित्सा पदाधिकारी के सहयोगी के रूप में उमेश यादव, मोहन प्रसाद राय, ललित कुमार, रंजीत कुमार, उमेश सेनी एवम मोहन प्रसाद राय उपस्थित रहे।

जिसमे मालीपुर पंचायत के मोरतर ग्रामीणों ने मुफ्त चिकित्सता सुबिधा का लाभ लिया और मिल प्रबन्धक, कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना शम्भू रॉय और उनके सहयोगी  टी के मंडल, अमित कुमार के अथक प्रयास से इस शिविर का आयोजन हुआ। जिसके लिये ग्रमीणों ने चिकित्सा सुबिधा उपलब्ध कराने के लिये इन सभी पदाधिकारीओं को साधुबाद दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed