भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार-
14 जनवरी 2020
मंगलवार
19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें जिलाधिकारी समेत जिले के सभी अधिकारियो, कर्मियों तथा अन्य लोगों ने अपना हस्ताक्षर दर्ज कर 19 जनवरी को विशाल एवं अटूट मानव श्रृंखला बनाने तथा विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया।
साथ ही जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में मानव श्रृंखला के सफल एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों, कॉलेज प्रतिनिधियों, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के प्रतिनिधि, समाजसेवियों के साथ बैठक की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण ना केवल सरकारी स्तर पर बल्कि आम जनमानस के उत्साह, उमंग ,सहयोग एवं सहभागिता अपेक्षित है।बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से श्रृंखला निर्माण के सफल आयोजन हेतु आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया तथा लोगों से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के निर्माण में सहयोग एवं सहभागिता प्रदान करने को कहा ।
जिलाधिकारी ने शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर जन जागरण अभियान चलाने तथा स्कूल और कॉलेजों के छात्र छात्राओं को इस अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही माइक्रो प्लान तैयार कर बिंदुवार सभी तैयारी समय पूर्व कर लेने का निर्देश कमेटी के सदस्यों को दिया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित थे। दूसरी ओर जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी ने प्रखंडों का कमान संभाला तथा सुदृढ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नायक, दल नायक ,सेक्टर मजिस्ट्रेट ,रूट इंचार्ज के साथ सभ