बेगूसराय ::–
@ राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिताा के लिए चयन हुआ हैै
@ बेगूसराय के छोटू और आकाश बने कप्तान
विजय श्री ::–
11 जनवरी 2020
शनिवार
65 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप वेस्ट गोदावरी (आंध्रप्रदेश ) में 13 से 16 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाली हैै। जिसमें अंडर-14, 17 एवं 19 आयुवर्ग ( बालक व बालिका ) में भाग लेने वाली 67 सदस्यीय बिहार बॉल बैडमिंटन टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम में बेगूसराय के नौ खिलड़ियों का चयन पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग, पटना में 25 से 9 जनवरी तक आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उपरांत बेहतर प्रदर्शन के आधार पर की गयी है।
टीम में बेगूसराय के अंडर-14 में
छोटू कुमार, शशांक कुमार, गुलशन कुमार, कशिश कुमारी तथा मीनाक्षी कुमारी अंडर-17 में आकाश कुमार, तथा कोमल कुमारी अंडर-19 में राहुल कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं।
बालिका टीम का कोच बेगूसराय बॉल बैडमिंटन के जिला सचिव सह राष्ट्रीय खिलाड़ी विकाश कुमार को बनाया गया है। वहीं छोटू कुमार को अंडर-14 बालक वर्ग तथा आकाश कुमार को अंडर-17 बालक वर्ग का कप्तान नियुक्त किया गया है।
जिससे जिले को दोहरी खुशी मिली है। विदित हो कि ये खिलाड़ी मध्य विद्यालय बीहट एवं एच एफ सी बीहट के मैदान में प्रैक्टिस करते हैं।
एक साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के नौ खिलाड़ियों के चयन होने, दो खिलाड़ियों को टीम का कप्तान एवं टीम का कोच बनाए जाने हेतु उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय भुवन कुमार, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, अरविंद सिंह, चिरंजीव ठाकुर, कन्हैया भारद्वाज, पंकज पंडित, कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह उर्फ पन्नालाल, टेबल टेनिस संघ के जिला सचिव पवन कुमार, मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, किलकारी की संयोजिका अनुपमा सिंह ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई सह शुभकामनाएं दी है।