वीरपुर- बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
11 जनवरी 2020
शनिवार
आज शनिवार को वीरपुर प्रखंड के गेन्हरपुर पंचायत भवन परिसर मे कम्बल वितरण समारोह आयोजित हुई।इस कम्बल वितरण समारोह मे गेन्हरपुर पंचायत के मुखिया रामशंकर दास ने 200 गरीब, निसहाय, वृद्ध एवं विधवा महिलाओं एवं लोगो के बीच कम्बल वितरण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि पंचायत का विकास करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकास के कार्यो मे पंचायत के आम लोगो की सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गरीबो एवं उपेक्षित लोगो की सेवा करना ही सबसे बड़ी उपकार का कार्य है। उन्होंने कहा कि मै आम लोगो के बीच जाकर उनकी दुख-दर्द को सुन रहा हूं।
उन्होंने कहा कि गेन्हरपुर पंचायत के विकास के लिए कई विकास की योजनाओ को संचालित कीया जा रहा है।उन्होंने उपस्थित लोगो से दलाल एवं विचौलिये से सावधान रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम को गरीब दास, पूर्व सरपंच ललन कुमार, भाकपा नेता रामाशीष महतो, राम नंदन महतो समेत कई वकताओ ने संबोधित किया। मंच संचालन समाजसेवी नवीन कुमार ने किया।
इस मौके पर राम प्रवेश, राम चन्द्र महतो, अशोक कुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार, विवेक कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।