Thu. Dec 25th, 2025

राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के सफल आयोजन तथा इसे उत्सवी, भव्य एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करने हेतु भोजपुर जिला में जन जागरूकता कार्यक्रम

भोजपुर-

बबलू कुमार-

10 जनवरी 2020

शुक्रवार

राज्यव्यापी मानव श्रृंखला 2020 के सफल आयोजन तथा इसे उत्सवी, भव्य एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान करने हेतु भोजपुर जिला में जन जागरूकता कार्यक्रम में तेजी आ गई है। इस क्रम में शुक्रवार को कृषि भवन परिसर से विशाल मोटरसाइकिल रैली को उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रमना मैदान में समाप्त हुआ।

रैली में शामिल व्यक्ति हाथों में तख्तियां लिए गगनभेदी नारे लगाकर सभी लोगों विशेषकर युवा वर्ग को सरकार के सामाजिक परिवर्तन की मुहिम में सहयोग एवं सहभागी बनने तथा 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का हिस्सा बनने का संदेश दे रहे थे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने जिलावासियों से राज्यव्यापी मानव श्रृंखला हेतु 19 जनवरी को आपस में हाथ से हाथ जोड़कर खड़ा होने की अपील की। रैली में लगभग 500 संकुल समन्वयक ने हिस्सा लिया।

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल के डॉक्टर, कर्मी एएनएम एवं जीएनएम स्कूल की छात्राओं ने अस्पताल परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर सामाजिक सरोकार से जुड़े सरकार के महत्वपूर्ण अभियान के प्रति अपनी पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता व्यक्त की। जिसमें सिविल सर्जन डॉक्टर एसएन झा, अधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा, प्रख्यात सर्जन डॉ विकास, डॉ विनोद कुमार सिन्हा सहित अन्य डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।

उधर प्राइवेट विद्यालयों की श्रृंखला निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्राचार्यो के साथ बैठक स्थानीय ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की गई तथा शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मियों को 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में शामिल होने हेतु समन्वय स्थापित किया गया। साथ ही खेल संघ के प्रतिनिधियों के साथ जिला खेल पदाधिकारी की ओर से एक बैठक रमना मैदान में आयोजित किया गया तथा प्रत्येक खेल संघ के प्रतिनिधियों को मानव श्रृंखला निर्माण हेतु स्वयं उपस्थित होने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा गया।

जिला के विभिन्न हिस्सों से मिल रही खबर के अनुसार प्रत्येक प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम जोरों पर रहने की खबर है । शुक्रवार को विद्यालयों में नारा लेखन /हस्ताक्षर अभियान/श्रृंखला निर्माण के कार्य संपन्न हुए तो जीविका के द्वारा भी नारा लेखन एवं श्रृंखला निर्माण का कार्य किया गया तो दूसरी ओर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरो द्वारा प्रखंड कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा सभागार में मानव श्रृंखला निर्माण कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले नायक दल नायक के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें उनके दायित्वों से अवगत कराया गया।

यशोदा आर्य कन्या मध्य विद्यालय आरा उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय उदवंतनगर स्वामी श्री सूर्यनाथ उच्च विद्यालय सरैया जनता हाई स्कूल बलीगांव सहित कई विद्यालयों में स्कूली बच्चों ने नारा लेखन एवं मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया। समन्वित बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में बिहिया के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 66, 162, 84, 89 आंगनवाड़ी केंद्र योगीवीर, बिहिया, सहित शाहपुर, जगदीशपुर, उदवंतनगर, बड़हरा, संदेश, सहार सहित सभी प्रखंडों के आंगनवाड़ी केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उदवंतनगर प्रखंड के गजराज गंज में जीविका दीदियों के द्वारा रंगोली बनाया गया तथा कसाप ,बराप , सरैया , चकवथ , पिपरहिया , धनडीहा आदि जगहों पर जीविका दीदियों द्वारा श्रृंखला निर्माण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।इस प्रकार शिक्षा विभाग जीविका एवं आईसीडीएस के संयुक्त तत्वावधान में अपने अपने स्तर से मानव श्रृंखला से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया तथा लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने की कार्रवाई की गई है

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed