वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार :-
10 जनवरी 2020
शुक्रवार
आज शुक्रवार को उच्च विद्यालय वीरपुर के परिसर में 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर विभिन्न विभाग के पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अखिलेश कुमार ने की। इस अवसर पर डीसीएलआर ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने मे सहयोग की अपील की।उन्होने बताया की यह मानव श्रृंखला ऐतिहासिक होगा।
इस मौके पर सीओ नवीन कुमार चौधरी, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी सीमा रानी बोस, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रकाश कुमार, बी ए ओ हंसलाल राम, उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार, मुखिया रामशंकर दास, लाल बहादुर शर्मा, श्रुति गुप्ता, मेराज अंसारी, पंकज कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शंभू पासवान, प्रमोद पासवान, दिलीप पासवान, सरपंच विश्वनाथ पंडित, संजय कुमार समेत विभिन्न विभागो के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।