Wed. Feb 12th, 2025

भोजपुर में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के निर्माण के लिए जन-जन में प्रचार-प्रसार शुरू

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार-

09 जनवरी 2020

गुरुवार

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कृषि भवन परिसर से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के निर्माण का जन-जन में प्रचार-प्रसार करने हेतु आरा शहरी क्षेत्र के लिए तीन प्रचार वाहन आधुनिक रूप से सुसज्जित एवं ऑडियो सेट युक्त ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रचार वाहन के भ्रमण हेतु तीन मार्ग का चयन कर उन क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर ठहराव कर आम जनों के बीच 19 जनवरी के मानव श्रृंखला निर्माण कार्य का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

वाहन मैं जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज बंदी तथा बाल विवाह समाप्ति पर आधारित रोचक आकर्षक एवं सुरीली आवाज में मधुर गीत ऑडियो सेट के रूप में बजाया जा रहा है। साथ ही ऑडियो के माध्यम से लोगों को आगामी 19 जनवरी 2020 को अधिकाधिक संख्या में श्रृंखला निर्माण हेतु निर्धारित रूट पर आपस में हाथ से हाथ जोड़कर खड़ा होने की अपील की जा रही है। इसके अतिरिक्त वाहन को चारों ओर से फ्लेक्स के माध्यम से सजाया गया है तथा उस पर भी सरकार के सामाजिक परिवर्तन के मुहिम के बारे में उल्लेख कर लोगों को भाग लेने की अपील की गई है।

ऑडियो में बाल विवाह पर आधारित गीत की बोल है-
हुलसे अंगनवां ना हो भइया, हुलसे अंगनवां ना।
केतना सुंदर भयल बिहनवां हो भैया, हुलसे अंगनवां ना।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के वाहन के द्वारा प्रचार-प्रसार का कार्य जगदीशपुर एवं पीरो अनुमंडलीय क्षेत्र में भी किया जाएगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी शब्बीर आलम, डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार, परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता संदीप कुमार,  अभिषेक गौतम सहित काफी संख्या में अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

गुरुवार को जिला के सभी प्रखंडों में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली, रंगोली प्रतियोगिता, श्रृंखला निर्माण, आकाश में गुब्बारा छोड़कर संदेश देने संबंधी विविध प्रकार की गतिविधि संपन्न हुई। इस अभियान के तहत प्लस टू विद्यालय हरदिया एवं रामस्वारथ साहू प्लस टू विद्यालय जगदीशपुर, कन्या विद्यालय जगदीशपुर मैं साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

वही गड़हनी प्रखंड के धमनिया आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 21, बिहिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18, संदेश प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय में गुब्बारा छोड़कर तथा विद्यालय के बच्चों ने साइकिल रैली का आयोजन किया। उदवंतनगर प्रखंड के चकरदह, पियनिया, कसाप में जीविका दीदियों ने गुब्बारा छोड़ा, रंगोली बनाया तथा हाई स्कूल उदवंतनगर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

सहार हाई स्कूल में बच्चों ने रैली आयोजित कर गगनभेदी नारे लगाए तथा मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने हेतु प्रभावी कार्य किया। इस प्रकार जीविका दीदियों एवं आईसीडीएस के आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका द्वारा जल जीवन हरियाली पर आधारित आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों को धरती को हरा भरा बनाने तथा पर्यावरण की सुरक्षा करते हुए मानव श्रृंखला निर्माण का संदेश दिया।

दूसरी ओर शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों में सभी प्रखंडों के छात्र-छात्राओं द्वारा मूलतः साइकिल रैली गुब्बारा छोड़ना एवं श्रृंखला निर्माण का कार्य किया गया है। इस प्रकार सभी प्रखंडों से मिल रही खबर के अनुसार गुरुवार को सभी प्रखंडों में सफल एवं प्रभावी तरीके से लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान कार्य को गति प्रदान करते हुए लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की गई। उधर ऐतिहासिक रमना मैदान में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण मेला में भी मानव श्रृंखला पर आधारित फ्लेक्स लगाए गए तथा ऑडियो सेट के माध्यम से लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed