Wed. Feb 12th, 2025

विवेकानंद की जयंती पर युवा सप्ताह कार्यक्रम जीडी कॉलेज छात्र संघ द्वारा आयोजित

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

9 जनवरी 2020

गुरुवार

आज गुरुवार को जीडी कॉलेज छात्र संघ द्वारा विवेकानंद की जयंती पर युवा सप्ताह कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम दिन जी डी कॉलेज और आईओसीएल बरौनी के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र संघ का यह सराहनीय कदम है कि विवेकानंद की जयंती पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इग्नू के नोडल अफसर कमलेश कुमार ने कहा कि खेल भावना छात्र-छात्राओं में ऊर्जा संचारित करने का काम करती है। इतिहास विभागाध्यक्ष राम अकबाल सिंह एवं शशिकांत पांडे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्र-छात्राओं में एकता की भावना बढ़ती है।

छात्रसंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि छात्र संघ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। मौके पर छात्र संघ संयुक्त सचिव गोपाल कुमार ने कहा कि छात्र संघ की यह कोशिश है कि छात्र छात्राओं को महाविद्यालय से जोरा जाए।

इस मैच में आइओसीएल बरौनी 2-1 से जीत दर्ज किया। जीडी कॉलेज का प्रदर्शन भी काफी उम्दा रहा। 13 मिनट में जीडी कॉलेज की ओर से एक गोल किया गया। वहीं आईओसीएल 33 मिनट और 42 मिनट में दो गोल किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक भूपेंद्र जी, अनिल कुमार, अमिय कृष्ण, अभिषेक कुंदन, प्रोफेसर आरुणि कुमार, खेल पदाधिकारी जिकरुल्लाह खा, अभिमन्यु कुमार, केतन कुमार, डॉ राकेश रोशन, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार, प्रशांत कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, राज दीपक गुप्ता, बंटी, गौतम विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आदित्य कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ध्रुव कुमार, अजीत कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आजाद कुमार, अंशु , अभिषेक, सुनील, अनंत सुनील, राहुल, विवेक, वीरू, हरीनाथ एवं अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे।

मुख्य निर्णायक अनुराग कुमार, असिस्टेंट ऑफिशियल रोशन कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार, चंदन कुमार रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed