Fri. Jul 18th, 2025

भोजपुर में ट्रेड यूनियनों, ग्रामीण मजदूर व किसान संगठनों के आह्वान पर 8 जनवरी के देशव्यापी आम हड़ताल का रहा असर

भोजपुर::—

बबलू कुमार ::–

8 जनवरी 2020

बुधवार

ट्रेड यूनियनों, ग्रामीण मजदूर व किसान संगठनों के आह्वान पर 8 जनवरी के देशव्यापी आम हड़ताल व संपूर्ण ग्रामीण भारत बंद के तहत भाकपा माले द्वारा गड़हनी, अगिआंव और चरपोखरी में सड़क जाम किया गया और सभा की गई।

विभाजनकारी सीएए-एनआरसी-एनपीआर वापस लो, सांप्रदायिक बंटवारा नहीं, अधिकार चाहिए – रोजी-रोटी, सामाजिक सुरक्षा व सम्मान चाहिए,
निजीकरण बंद करो, राष्ट्रीय संपत्ति बेचना बंद करो,
खेत-खेती किसान बचाओ, संसद में भूमि संरक्षण कानून बनाओ, किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करो, किसानों के फसल लागत का डेढ़ गुना दाम दो, मंदी, छंटनी, मंहगाई पर रोक लगाओ, पक्का काम व समान दाम की गारंटी करो की मांग पर हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद आयोजित किया गया।
सभा को गड़हनी और अगिआंव में संबोधित करते हुुए
काॅ मनोज मंजिल ने कहा कि आज संपूर्ण ग्रामीण भारत बंद है और देश की 10 ट्रेड यूनियन द्वारा आम हड़ताल का आह्वान है। भाकपा-माले सहित तमाम वामपंथी दल ने इस बंद को समर्थन दिया है।


आप जानते हैं कि देश की सत्ता फासिस्टों के हाथ में है। जो मजदूर, किसान, छात्र, युवा, महिला, आदिवासी, दलित सभी पर हमले कर रहे हैं। भाजपा-आरएसएस-एबीवीपी के गुंडों द्वारा जेएनयू पर आतंकवादी हमला किया गया है।  छात्र, शिक्षक पर जानलेवा हमला किया गया है। और इस हमलों को दिल्ली पुलिस आरएसएस के इशारों पर संरक्षण दे रही है।

काॅ मनोज मंजिल ने कहा कि देश के छात्र, युवा इस फासीवादी सरकार को जो अपने वोटरों से नागरिकता मांग रही है और संविधान-विरोधी काम कर रही है उसे नेस्तनाबूद करके रहेगी।

गड़हनी में भारत बंद का नेतृत्व गड़हनी सचिव नवीन कुमार, माले के वरिष्ठ नेता राम छपित राम, जनकवि निर्मोही, इंसाफ मंच के नेता मुमताज, अगिआंव में सभा की अध्यक्षता दसई राम, ब्लॉक स्केट्ररी-रघुबर पासवान, भोला यादव, जय कुमार यादव, उपेंद्र सिंह यादव, बिमल यादव, चंदेश्वर मास्टर, बिष्णु मोहन जी, प्रमोद यादव, भगवान जी, RYA- के युवा नेता अखिलेश कुमार गुप्ता, रितेश महतो, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, भूषण यादव चरपोखरी में सचिव महेश, कैलाश पाठक, मकबूल जी, राम छपित राम, मोहन पासवान, राम प्रसाद राम, शक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed